ETV Bharat / state

भाकियू का जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल, गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही भाकियू नेताओं ने देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिले के अफसरों को सौंपा.

भाकियू का जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल
भाकियू का जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:14 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 7:06 PM IST

मेरठ : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मेरठ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाकियू नेता व कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जिला मुख्यालय पहुंचे. राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू ने लखीमपुर की घटना में आरोपित गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिले के अफसरों को सौंपा. भाकियू नेताओं ने देश के राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग उठाई गई. साथ ही इस मौके पर भाकियू नेताओं ने लखीमपुर खीरी की घटना में नामजद किए गए मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी की गिरफ्तारी की भी मांग भी जोरदार ढंग से उठाया. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सरकार की नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. भाकियू नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को नहीं समझ रही है, जबकि 11 माह से किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलित हैं.



प्रदर्शन कर रहे भाकियू नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गृह राज्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करके किसानों को नाराज कर रही है. भाकियू नेताओं ने कहा जब तक सरकार मंत्री को बर्खास्त नहीं करेगी, तब तक अनवरत आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि उनका यह भी कहना था कि इस आंदोलन का स्वरूप जरूर बदलता रहेगा. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी. साथ ही किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी की घटना में मारे गए किसानों के परिवार के न्याय दिलाने में सरकार से सहयोग मांगा.

भाकियू का जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में बोले अरविंद केजरीवाल, सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन

भाकियू नेताओं का आरोप है कि सरकार किसानों की अनसुनी कर रही है. जब तक सरकार तीन कृषि कानून वापसी का निर्णय नहीं लेगी, तब तक आंदोलन देश में जारी रहेंगे. राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है, ऐसे में उन्हें तत्काल बर्खास्त की जाए. इसके लिए पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री पद पर काबिज होने के बाद आरोप लगने पर मंत्रियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का हवाला भी दिया गया. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बार-बार की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ : भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मेरठ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर भाकियू नेता व कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जिला मुख्यालय पहुंचे. राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भाकियू ने लखीमपुर की घटना में आरोपित गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिले के अफसरों को सौंपा. भाकियू नेताओं ने देश के राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग उठाई गई. साथ ही इस मौके पर भाकियू नेताओं ने लखीमपुर खीरी की घटना में नामजद किए गए मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी की गिरफ्तारी की भी मांग भी जोरदार ढंग से उठाया. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सरकार की नीतियों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की. भाकियू नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को नहीं समझ रही है, जबकि 11 माह से किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलित हैं.



प्रदर्शन कर रहे भाकियू नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार गृह राज्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करके किसानों को नाराज कर रही है. भाकियू नेताओं ने कहा जब तक सरकार मंत्री को बर्खास्त नहीं करेगी, तब तक अनवरत आंदोलन जारी रहेगा. हालांकि उनका यह भी कहना था कि इस आंदोलन का स्वरूप जरूर बदलता रहेगा. वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हुंकार भरी. साथ ही किसान नेताओं ने लखीमपुर खीरी की घटना में मारे गए किसानों के परिवार के न्याय दिलाने में सरकार से सहयोग मांगा.

भाकियू का जिला मुख्यालय पर हल्लाबोल

इसे भी पढ़ें- अयोध्या में बोले अरविंद केजरीवाल, सरकार बनती है तो प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कराएंगे रामलला के दर्शन

भाकियू नेताओं का आरोप है कि सरकार किसानों की अनसुनी कर रही है. जब तक सरकार तीन कृषि कानून वापसी का निर्णय नहीं लेगी, तब तक आंदोलन देश में जारी रहेंगे. राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में मांग की गई कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत है, ऐसे में उन्हें तत्काल बर्खास्त की जाए. इसके लिए पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री पद पर काबिज होने के बाद आरोप लगने पर मंत्रियों के खिलाफ हुई कार्रवाई का हवाला भी दिया गया. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से बार-बार की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 26, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.