ETV Bharat / state

मेरठः परिवार संपर्क अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर बांटे पीएम के लिखे पत्र - मेरठ में पीएम मोदी का पत्र वितरण

भारतीय जनता पार्टी इस समय परिवार संपर्क अभियान चला रही है और इस दौरान पीएम का पत्र भी जनता को बांट रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को यूपी के मेरठ जिले में भी अभियान चलाया गया और इस दौरान मास्क भी वितरित किया गया.

बीजेपी का परिवार संपर्क अभियान
बीजेपी का परिवार संपर्क अभियान
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:42 PM IST

मेरठः भाजपा कार्यकर्ता जिले में परिवार संपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पत्र भी दे रहे हैं. वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए भी उन्हें जागरूक कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मॉस्क और सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे हैं.

शुक्रवार को दौराला मण्डल के भराला गांव में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार सम्पर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र ग्रामीणों को दिये गए. भराला गांव में जिला सहकारी बैंक मेरठ-बागपत के चेयरमैन मनिंदर पाल​ सिंह और भाजयुमो के पूर्व जिला मं​त्री ​मनिंदर विहान ने बूथ स्तर पर लोगों से संवाद किया. इस दौरान चेयरमैन मनिंदर विहान ने लोगों को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.

लोगों को बताया कि केंद्र सरकार कैसे जनता के हितों के ​लिए योजनाओं पर काम कर रही है. कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में कैसे केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के सभी राज्यों में लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. प्रवासियों को उनके गृह जनपद तक भेजने का काम किया गया है. श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये उनके खातों में दिये गए हैं और राशन भी दिया गया है.

परिवार संपर्क अभियान के दौरान भराला गांव में घर-घर जाकर 2000 हजार मॉस्क का वितरण किया गया. इसके अलावा साबुन और सैनिटाइजर भी ग्रामीणों को बांटे गए. सभी ग्राम वासियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया. इस दौरान बूथ अध्यक्ष अमित विहान, बूथ अध्यक्ष विकास शर्मा, गौतम सिवाच, रविंद्र, अमित मुखिया, अंकुर सिवाच, रजनीश, नीतिश शर्मा, मोनू, बादल आदि मौजूद रहे.

मेरठः भाजपा कार्यकर्ता जिले में परिवार संपर्क अभियान के तहत बूथ स्तर पर घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता लोगों को भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पत्र भी दे रहे हैं. वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए भी उन्हें जागरूक कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मॉस्क और सैनिटाइजर भी बांटे जा रहे हैं.

शुक्रवार को दौराला मण्डल के भराला गांव में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे परिवार सम्पर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए लिखित पत्र ग्रामीणों को दिये गए. भराला गांव में जिला सहकारी बैंक मेरठ-बागपत के चेयरमैन मनिंदर पाल​ सिंह और भाजयुमो के पूर्व जिला मं​त्री ​मनिंदर विहान ने बूथ स्तर पर लोगों से संवाद किया. इस दौरान चेयरमैन मनिंदर विहान ने लोगों को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.

लोगों को बताया कि केंद्र सरकार कैसे जनता के हितों के ​लिए योजनाओं पर काम कर रही है. कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में कैसे केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के सभी राज्यों में लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया है. प्रवासियों को उनके गृह जनपद तक भेजने का काम किया गया है. श्रमिकों को एक-एक हजार रुपये उनके खातों में दिये गए हैं और राशन भी दिया गया है.

परिवार संपर्क अभियान के दौरान भराला गांव में घर-घर जाकर 2000 हजार मॉस्क का वितरण किया गया. इसके अलावा साबुन और सैनिटाइजर भी ग्रामीणों को बांटे गए. सभी ग्राम वासियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया. इस दौरान बूथ अध्यक्ष अमित विहान, बूथ अध्यक्ष विकास शर्मा, गौतम सिवाच, रविंद्र, अमित मुखिया, अंकुर सिवाच, रजनीश, नीतिश शर्मा, मोनू, बादल आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.