ETV Bharat / state

मंदिर की दीवार तोड़ने पर भाजपाइयों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 11:28 PM IST

मेरठ जिले के सदर थाना क्षेत्र में कैंटबोर्ड कर्मचारियों द्वारा कई साल पुरानी माता के मंदिर की चारदीवारी को तोड़ दिया गया. घटना से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी असलम पर कार्रवाई की मांग करते हुए, मंदिर की चारदीवारी को दोबारा बनाने की मांग की है.

भाजपाइयों की एएसपी के साथ तीखी नोकझोंक
भाजपाइयों की एएसपी के साथ तीखी नोकझोंक

मेरठ : जिले में सदर थाना क्षेत्र के रजबन बाजार में सोमवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया, जब कैंटबोर्ड कर्मचारियों द्वारा कई साल पुरानी माता के मंदिर की चारदीवारी को तोड़ दिया गया. घटना से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी असलम पर कार्रवाई की मांग करते हुए, मंदिर की चारदीवारी को दोबारा बनाने की मांग की है. मामला बढ़ता देख एएसपी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया. इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

भाजपाइयों की एएसपी के साथ तीखी नोकझोंक

दरअसल, रजबन स्थित पेट्रोल पंप के पीछे माता का एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है. आरोप है कि कैंटबोर्ड कर्मचारी असलम द्वारा 11 साल पुराने बने माता के मंदिर की चारदीवारी को तोड़ दिया गया. जबकि उसके बराबर में दरगाह बनी हुई है उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इस घटना से गुस्साए क्षेत्रीय नागरिकों और भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया. क्षेत्रीय नागरिक मंदिर परिसर में दरी बिछाकर धरना देकर बैठ गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी कैंट सूरज राय ने लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान भाजपाइयों की एएसपी के साथ तीखी नोकझोंक हुई. एएसपी सूरज राय ने बताया कि दोनों पक्षों को कैंटबोर्ड के सीईओ से मिलकर विवाद को सुलझाने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ें-BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष और सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

मेरठ : जिले में सदर थाना क्षेत्र के रजबन बाजार में सोमवार की शाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया, जब कैंटबोर्ड कर्मचारियों द्वारा कई साल पुरानी माता के मंदिर की चारदीवारी को तोड़ दिया गया. घटना से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी असलम पर कार्रवाई की मांग करते हुए, मंदिर की चारदीवारी को दोबारा बनाने की मांग की है. मामला बढ़ता देख एएसपी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया. इस दौरान भाजपाइयों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.

भाजपाइयों की एएसपी के साथ तीखी नोकझोंक

दरअसल, रजबन स्थित पेट्रोल पंप के पीछे माता का एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है. आरोप है कि कैंटबोर्ड कर्मचारी असलम द्वारा 11 साल पुराने बने माता के मंदिर की चारदीवारी को तोड़ दिया गया. जबकि उसके बराबर में दरगाह बनी हुई है उस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इस घटना से गुस्साए क्षेत्रीय नागरिकों और भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया. क्षेत्रीय नागरिक मंदिर परिसर में दरी बिछाकर धरना देकर बैठ गए. जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी कैंट सूरज राय ने लोगों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान भाजपाइयों की एएसपी के साथ तीखी नोकझोंक हुई. एएसपी सूरज राय ने बताया कि दोनों पक्षों को कैंटबोर्ड के सीईओ से मिलकर विवाद को सुलझाने के लिए कहा गया है.

इसे भी पढ़ें-BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष और सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.