मेरठ: आज छावनी परिषद बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. बैठक में भाजपा के सभी 6 सदस्य व एक निर्दलीय सदस्य बुशरा कमाल एकजुट नजर आये. बोर्ड बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अनमोल सूद और मुख्य अधिशासी अधिकारी प्रसाद चव्हाण द्वारा उपाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई. वार्ड एक की सदस्य रिनी जेन द्वारा विपिन सोढ़ी के नाम को प्रस्तावित किया गया. जिसका समर्थन वार्ड 6 की सदस्य मंजू गोयल द्वारा किया गया.
विपिन सोढ़ी के पक्ष में रखा गया दूसरा प्रस्ताव-
दूसरा प्रस्ताव वार्ड 5 के सदस्य अनिल जैन द्वारा भी विपिन सोढ़ी के पक्ष में किया गया. जिसका समर्थन वार्ड 2 की सदस्य बुशरा कमाल द्वारा किया. तीसरे प्रस्तावक वार्ड 7 के धर्मेंद्र सोनकर द्वारा भी विपिन सोढ़ी के नाम का ही प्रस्ताव उपाध्यक्ष पद हेतु किया गया. जिसका समर्थन वार्ड 4 के सदस्य नीरज राठौर द्वारा किया गया.
जिसके उपरांत अध्यक्ष द्वारा किसी आपत्ति के विषय मे ओर किसी अन्य के नामांकन हेतु पूछा गया तब सीईओ द्वारा किसी अन्य के नामांकरण से इनकार किये जाने पर वार्ड 8 के सदस्य विपिन सोढ़ी को बोर्ड अध्यक्ष द्वारा केंट बोर्ड का उपाध्यक्ष घोषित कर दिया गया. जिसके उपरांत उनकी कुर्सी की जगह बदल दी गयी और सबसे अंतिम 8 नम्बर से उपाध्यक्ष की अध्यक्ष के बराबर वाली सदस्यों के प्रथम क्रम की सीट पर विपिन सोढ़ी को बैठाया गया.
मेज थपथपा कर किया घोषणा का स्वागत-
निर्वाचन की घोषणा होते ही सदन में सभी ने मेज थपथपा कर घोषणा का स्वागत किया. जैसे ही ये खबर बाहर पहुंची और बाहर एकत्रित भाजपा पदाधिकारियों ओर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी और कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल की थाप पर नाचना ओर पटाखे चलाना शुरू कर दिया. विपिन सोढ़ी के आग्रह पर बीजेपी पदाधिकारियों को सदन में दर्शक दीर्घा में बैठने की अनुमति मिली.
बैठक शुरू होते ही विपिन सोढ़ी ने बोर्ड अध्यक्ष से विपिन सोढ़ी ने बीजेपी महानगर अध्यक्ष को सदन में बैठने की अनुमति देने का आग्रह किया. जिसपर अध्यक्ष द्वारा अनुमति प्रदान किये जाने पर महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल महामंत्री संजय त्रिपाठी व विवेक रस्तोगी सदन की दर्शक दीर्घा में बैठे. विशेष आमंत्रित सदस्य होने के नाते केंट विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल पहले ही बैठक में मौजूद थे.
सदन के बाहर मौजूद रहे कई दिग्गज-
बोर्ड बैठक अंदर चल रही थी तो बाहर महानगर भाजपा के सभी बड़े चेहरे महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, संजय त्रिपाठी, विवेक रस्तोगी, सुरेश जेन, ऋतुराज, हर्ष गोयल, दिनेश गोयल, अंनत जेन, अंकित सिंघल, दलजीत सिंह, ललित नागदेव, विशाल कनोजिया, सिद्धू जी, मन्नू लाल, संगीता पंडित, डॉली गुप्ता आदि कार्यकर्ता शामिल रहे.