मेरठ : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह गुरूवार को मेरठ जिले के चुनावी दौरे पर हैं. इस दौरान बीजेपी के पलायन के मुद्दे को हवा देने के सवाल पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. कहा कि बीजेपी ने पलायन को रोका है, वहीं अब गुंडे माफियाओं का प्रदेश से पलायन हो रहा है या उन्हें वहां पहुंचाया जा रहा है जहां के वो लायक थे. उन्होंने कहा कि 15 साल में जो कानून व्यवस्था बिगड़ी थी, उसे दुरुस्त किया गया. उसके बारे में बताना जरूरी भी है.
बीजेपी का प्रचार करने आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किठौर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम के दौरान विपक्षी दलों पर जोरदार हमला भी बोला. लोगों से अपील की कि बहन बेटियों पर कोई बुरी नजर न डाले, लोगों के घर परिवार सुरक्षित रहें व देश सुरक्षित रहे, इसके लिए भाजपा के प्रत्याशियों को ही वोट दें.
मेरठ जिले की किठौर विधानसभा के खरखौदा ब्लॉक में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में स्वतंत्र देव सिंह ने सपा समेत सभी विपक्षी दलों पर जोरदार निशाना साधा. नाहिद हसन व आजम खां के जेल से चुनाव लड़ने के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अपराधियों की जगह जेल में ही होती है. उन्होंने कहा कि वो सपा द्वारा अपराधियों को टिकट देने का विरोध करते हैं.
यह भी पढ़ें : मेरठ दक्षिण से गठबंधन उम्मीदवार आदिल चौधरी का दावा- इस बार जीत पक्की
गौरतलब है कि बीजेपी ने प्रथम चरण के चुनाव को लेकर इस वक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश को प्राथमिकता पर लिया हुआ है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मेरठ जिले में पार्टी के विधायकों के लिए वोट की अपील करते हुए नजर आए. किठौर विधानसभा में उन्होंने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने लोगो से कहा कि पीएम मोदी और सूबे में योगी आदित्यनाथ में नेतृत्व में आमूल चूल परिवर्तन हुए हैं. बहन-बेटियां सुरक्षित रहें, इसलिए फिर एक बार यूपी में सरकार बनाने में सहयोग करें. कहा कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. उन्हें बिजली मिल रही है. किसानों को तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है. भाजपा ने सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत के अनुरूप ही कार्य किया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी ने देखा कि सीएम योगी अपने पिता की मौत के बाद भी घर नहीं जाते हैं. जनता की सेवा करने में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर वोट मांगता हूं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी. भाजपा ने सत्ता में आने के बाद सुधार किया. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के शासन में गुंडे माफियाओं को यूपी से पलायन करना पड़ा. तब अगर बिजली के तार को भी पकड़ लिया जाता था तो करंट नहीं लगता था. कहा, 'क्योंकि बिजली ही नहीं आती थी. हां, बिल आता था तो करंट जरूर लगता था'.