मेरठ : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य (Geeta Shakya) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के यूपी में सक्रिय होने पर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ चुनावों में ही प्रदेश में सक्रिय होती हैं. गीता शाक्य ने प्रियंका गांधी के एक के बाद एक ऐलानों पर कहा कि उनके खाने के दांत अलग हैं और दिखाने के अलग.
इस मौके पर भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत (Deepti Rawat) ने कहा कि प्रियंका उस राज्य में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की बात कर रही हैं जहां उनकी पार्टी की कोई हैसियत नहीं है.
इसे भी पढ़ें - प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी ये हॉट एक्ट्रेस
भाजपा महिला मोर्चा (BJP Mahila Morcha) की तरफ से मेरठ में नौ देवी, नौ शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस मौके पर पार्टी की तरफ से नारी सशक्तिकरण पर आधारित कमल शक्ति संवाद और प्रबुद्ध वर्ग महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने कहा कि 2017 में जब यूपी में चुनाव हुआ था, तब प्रियंका गांधी कहां गई थीं. तब उन्हें महिलाओं की याद नहीं आई थी. 2017 में यूपी में कांग्रेस ने सिर्फ 12 महिलाओं को टिकट दिए थे, ये सभी को पता है.
गीता शाक्य ने कहा कि जिस-जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है, वहां आखिर कांग्रेस ने कितनी महिलाओं को टिकट दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी तो महिलाओं को एकजुट करने का काम कर रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया. यूपी में 75 जिलों में 40 महिलाएं जीती हैं, जिनमें से 36 भाजपा की अध्यक्ष हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका गांधी प्रदेश की बेटियों और महिलाओं के प्रति संवेदनशील नहीं हैं. उनका ये सब चुनावी स्टंट रहता है.
भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत ने कहा कि महिलाएं अपने आपको पीएम मोदी और सीएम योगी से कनेक्टेड समझती हैं. उन्होंने कांग्रेस में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने के मामले में कहा कि महिलाओं को समझदारी से काम लेना है. प्रियंका गांधी के इस दावे को उन्होंने झूठा वादा करार दिया. पार्टी महामंत्री दीप्ति ने कहा कि कांग्रेस महासचिव उस राज्य में ऐसे ऐलान और वायदे कर रही हैं, जहां उनकी हैसियत कुछ नहीं है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप