मेरठ: बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाए जाने को लेकर मांग की है.
सांसद का कहना है कि मेरठ में बिहार से आए करीब 50 हजार प्रवासी मजदूर काम करते हैं. लॉकडाउन के कारण इनकी रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है. ऐसे में ये लोग अपने घर जाना चाहते हैं.
सांसद ने पत्र लिखकर की मांग
मेरठ-हापुड़ सीट से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मेरठ से बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि, मेरठ में बिहार के करीब 50 हजार प्रवासी मजूदर हैं. लेकिन लॉकडाउन के कारण अब वे बेरोजगार हो गए हैं. उनके सामने रोजी-रोटी का गहरा संकट पैदा हो गया है. इस स्थिति में सभी मजदूर वापस अपने घर लौटना चाहते हैं. ऐसे इच्छुक मजदूरों की सूची जिला प्रशासन के पास है.
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि, मेरठ से पटना या दूसरे स्टेशनों के लिए जितनी आवश्यक हो अथवा कम से कम 2 विशेष ट्रेनों को चलाये जाने की व्यवस्था की जाए.