मेरठ: यूपी श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला को धमकी दिलाने में आरोपी मारूफ को पुलिसन ने हैदराबाद से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी मारूफ 50 हजार का इनामी है. मेरठ पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी.
पुलिस ने पूर्व मंत्री को धमकी देने के मामले में तीन युवकों को पहले गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि नोएडा निवासी मारूफ नाम के व्यक्ति के कहने पर पूर्व मंत्री सुनील भराला को धमकी दी गई थी. पुलिस को जांच में पता चला कि मारूफ ने पूर्व मंत्री को धमकी देने के लिए तीन युवकों को हायर किया था. इनमें से एक अतीब ठाकुर जो कि करीम नगर, हापुड़ रोड, थाना नौचंदी, मेरठ का रहने वाला है. दूसरा युवक रिहान अली, ओखला जाकिर नगर, थाना जामिया नगर, दिल्ली और कासिफ खान जोगाबाई एक्सटेंशन, थाना जामिया नगर, दिल्ली का रहने वाला है.
यह भी पढे़ं:भाजपा नेता सुनील भराला को धमकी देने वाला मुख्य आरोपी मारुफ हैदराबाद से गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी मारूफ की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. कई टीमों को मारुफ की तलाश में लगाया था. शुक्रवार को पुलिस की एक टीम ने हैदराबाद से मारूफ को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद मारूफ से धमकी देने की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. शनिवार को एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त मारूफ ने पुलिस को काफी अहम जानकारी दी है. पुलिस पहले उन सभी तथ्यों की जांच करेगी. पूर्व मंत्री व तीन युवाओं को धमकी देने के लिए तैयार करने के पीछे आखिर मारूफ का क्या मकसद था. अभी बहुत कुछ जानना जरूरी है. इसीलिए पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. ताकि अगर कोई अन्य इसमें इन्वॉल्व है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.
यह भी पढे़ं:झांसी में युवक ने सात लोगों को मारने की दी धमकी, घर में बेटी पैदा होने पर आया था गुस्सा