मेरठः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को चेतावनी दी है. रविवार को समाजवादी पार्टी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान किया था, जिसमें शिवपाल सिंह यादव के साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. रामचरितमानस विवाद के बाद सपा में स्वामी प्रसाद मौर्य के कद बढ़ाने को लेकर अखिलेश यादव एक बार फिर भाजपाइयों के निशाने पर आ गए हैं. इसी बीच मंगलवार को भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने स्वामी प्रसाद मौर्या को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाने पर बड़ा हमला अखिलेश यादव पर बोला है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर अखिलेश यादव को ललकारते हुए निशाना साधा.
भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने वीडियो में कहा कि 'जिस अखिलेश यादव के पिता ने कारसेवकों पर अयोध्या में गोलियां चलवाई. आज वहीं अखिलेश यादव अपने पिट्ठुओं द्वारा और अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलवाने का कार्य कर रहे हैं. मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि जिस रामचरित मानस ने हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया. इस रामचरितमानस ने मुगलों के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट करने का काम किया. आज आप उसी रामचरितमानस को जलवाने का काम कर रहे हैं.'
संगीत सोम ने वीडियो में अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि 'आखिर आप क्या करना चाहते हैं. आप हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. आप हिन्दू भावनाओं को जला रहे हैं. हिन्दू समाज को अपने द्वारा अपमानित कर रहे हैं. आप एक बार मुस्लिम धर्म ग्रन्थों को जलवा कर देखें फिर आपको पता चलेगा कि आपके साथ क्या होता है.'
संगीत सोम ने चेतावनी देते हुए कहा कि, 'मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि हिंदुओं के साथ खिलवाड़ और उन्हें अपमानित करना बंद करिए. अपने चेले चपाटे और मौर्य जैसे लोग जिन्होंने रामचरित मानस पर सवाल उठाए, अभद्र भाषा का प्रयोग किया आप उन्हें प्रमोट करने का काम कर रहे हैं. अगले ही दिन आप उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बना रहे हैं. अखिलेश यादव आप उत्तर प्रदेश में आग लगाने का कार्य कर रहे हैं. मैं जो पहले कहता था आज भी वही कह रहा हूं. समझ जाइए नहीं तो अच्छा नहीं होगा.'
ये भी पढ़ेंः Swami Prasad Maurya के समर्थन में 20 एससी, एसटी और ओबीसी संगठन निकालेंगे पदयात्रा