ETV Bharat / state

दरोगा पर बेटे की पिटाई का आरोप लगा भाजपा नेता का हंगामा, ऐसे हुए शांत

मेरठ में एक भाजपा नेता के बेटे की मास्क न लगाने की वजह से दरोगा ने पिटाई कर दी. भाजपा नेता का आरोप है कि उसके बेटे ने चालान कटवा लिया था. इसके बाद भी उसके बेटे की पिटाई की गई.

भाजपा नेता ने दिया धरना
भाजपा नेता ने दिया धरना
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 2:28 PM IST

मेरठ: बुधवार की रात मास्क चेकिंग अभियान के दौरान नौचंदी थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के बेटे से पंगा लेना दरोगा को भारी पड़ गया. भाजपा नेता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान सेंट्रल मार्केट के व्यस्त चौराहे पर जाम लग गया. काफी देर चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन देते हुए भाजपा नेता को शांत किया.

यह भी पढ़ें: मंदिर की दीवार तोड़ने पर भाजपाइयों ने किया हंगामा

नेता ने किया हंगामा

जय देवी नगर निवासी अजीत सिंह चौहान भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रदेश सह संयोजक हैं. बुधवार की शाम अजीत का बेटा रुद्र प्रताप बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सेंट्रल मार्केट चौराहे पर खड़ी पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर रुद्र का चालान काट दिया. भाजपा नेता अजीत चौहान का आरोप है कि चालान काटने के बावजूद दरोगा ने रुद्र को जमीन पर गिरा कर पीटा. मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. भाजपा नेता ने पुलिस पर चेकिंग अभियान के बहाने जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

दरोगा के छूटे पसीने

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता अजीत चौहान को रोकने की कोशिश की तो वह बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गए. उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के मौके पर नहीं पहुंचने तक सड़क पर ही धरना देने का ऐलान कर दिया. इस दौरान आरोपी दरोगा के भी पसीने छूट गए. काफी देर चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं और पुलिस ने धरने पर बैठे भाजपा नेता को समझाया और उनको बीच सड़क से उठाया. भाजपा नेता ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर चेतावनी दी है.

मेरठ: बुधवार की रात मास्क चेकिंग अभियान के दौरान नौचंदी थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के बेटे से पंगा लेना दरोगा को भारी पड़ गया. भाजपा नेता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर धरना देते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान सेंट्रल मार्केट के व्यस्त चौराहे पर जाम लग गया. काफी देर चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई कराने का आश्वासन देते हुए भाजपा नेता को शांत किया.

यह भी पढ़ें: मंदिर की दीवार तोड़ने पर भाजपाइयों ने किया हंगामा

नेता ने किया हंगामा

जय देवी नगर निवासी अजीत सिंह चौहान भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ में प्रदेश सह संयोजक हैं. बुधवार की शाम अजीत का बेटा रुद्र प्रताप बाइक से जा रहा था. इसी दौरान सेंट्रल मार्केट चौराहे पर खड़ी पुलिस ने मास्क नहीं पहनने पर रुद्र का चालान काट दिया. भाजपा नेता अजीत चौहान का आरोप है कि चालान काटने के बावजूद दरोगा ने रुद्र को जमीन पर गिरा कर पीटा. मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. भाजपा नेता ने पुलिस पर चेकिंग अभियान के बहाने जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

दरोगा के छूटे पसीने

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता अजीत चौहान को रोकने की कोशिश की तो वह बीच सड़क पर धरना देकर बैठ गए. उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के मौके पर नहीं पहुंचने तक सड़क पर ही धरना देने का ऐलान कर दिया. इस दौरान आरोपी दरोगा के भी पसीने छूट गए. काफी देर चले हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा नेताओं और पुलिस ने धरने पर बैठे भाजपा नेता को समझाया और उनको बीच सड़क से उठाया. भाजपा नेता ने आरोपी दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.