मेरठः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने इस मानसून सत्र में विपक्ष के रवैये को लेकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बार सदन में विपक्ष का अब तक का सबसे गैर जिम्मेदाराना रवैया रहा. विपक्ष ने सदन को केवल बाधित करने का काम किया. यह देश की जनता के साथ विश्वासघात है. विपक्ष ने अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया. वह शुक्रवार को दिल्ली से मेरठ पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने किसी विषय पर बहस नहीं की. किसी भी विषय को स्पेशल मेंसन में शून्यकाल में नहीं उठाया. प्रश्नकाल को नहीं होने दिया, जबकि प्रश्नकाल सदन की प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हथियार होता है. प्रश्नकाल के माध्यम से सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाता है लेकिन विपक्ष ने उसका भी प्रयोग नहीं किया. सदन को केवल बाधित करने का काम विपक्ष ने किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है और अपने कर्तव्य का पालन नहीं किया है.
बाजपेयी ने कहा कि भारत हम सभी के लिए आदरणीय शब्द है लेकिन विपक्ष का जो इंडिया है उसमें हर शब्द के बाद डॉट लगा है. यह इंडिया में फर्क डालने जैसा है. ऐसा इंडिया स्वीकार नहीं है. सपा अध्यक्ष के यूपी में PDA बनाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि PDA तो बहुत समय से ये बनाते आए हैं. उन्होंने कहा कि मुस्लिम यादव समीकरण भी पहले से बनते आए हैं. उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि जनता के हित के लिए काम करो. अपने कर्तव्य का निर्वहन करो. अगर अपना फर्ज नहीं निभाओगे तो जनता तुम पर विश्वास नहीं करने वाली.
भाजपा ने मतदाता सूची अभियान के अंतर्गत डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी को राजस्थान, दिल्ली, बिहार और झारखंड की जिम्मेदारी दी है. उन्होंने कहा कि वे जनता से अपील करना चाहते हैं कि जिस भी बूथ पर आप रहते हैं वहां पंजीकरण जरूर करा लें. बिना मतदाता सूची में पंजीकृत हुए बिना भारत माता के संसाधनों का उपयोग करना न्याय संगत नहीं है. वोट भले ही किसी को दें लेकिन मतदाता जरूर बन जाएं.
मेरठ से काफी समय से हवाई उड़ान की सुविधा लखनऊ और प्रयागराज के लिए शुरू होनी चाहिए, इसकी मांग उठती आ रही है, लेकिन यह सपना धरातल पर क्यों नहीं उतर रहा है. इसके जवाब में राज्यसभा सांसद ने कहा कि सीएम योगी और पीएम मोदी चाहते हैं कि हवाई चप्पल में चलने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज में चले, लेकिन कुछ अधिकारी हैं जो कि इसमें पलीता लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता से केंद्र के जिम्मेदार मंत्री से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरठ में जो अधिकारी इस दिशा में काम नहीं करना चाहते उनकी लिस्ट तैयार की जा रही है. इस दिशा में उन्हें भरोसा है जल्द कार्य किया जाएगा. हर हाल में उड़ान चालू करेंगे.
वह बोले कि चुनाव जीतने के लिए करिश्माई नेतृत्व की जरूरत है, वह हमारे पास हैं. दूसरा बूथ पर संगठन की ताकत तो संगठन की ताकत बूथ का कार्यकर्ता है. बीजेपी के साथ 2024 के चुनाव में रालोद साथ आ सकती है इसे लेकर तमाम लोग कयास लगा रहे हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कयास में सच्चाई नहीं होती है, समय का इंतजार करिए. 2024 में क्या चुनौतियां होंगी, इसके जवाब में वह बोले कि पीएम मोदी ने नौ साल जनता के हित में काम किए. पीएम मोदी गरीबों के लिए समर्पित नेता हैं. वह गरीब घर से आए हैं इसलिए गरीबों की पीड़ा जानते हैं. गरीबों की पीड़ा के निदान के लिए वह 24 घंटे चिंतन करते हैं.