मेरठ: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कुपोषण को समाप्त करने, खुशहाल परिवार और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम को अपनाने पर बल दिया.
शासन के निर्देशों के अनुसार चलाए अभियान
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. राजकुमार ने समस्त चिकित्सा अधिकारियों और स्टाफ को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े में शासन के निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गतिविधियां आयोजित की जाएं. उन्होंने कहा कि समस्त स्वास्थ्य केंद्रों और फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं को वितरण के लिए पर्याप्त मात्रा में गर्भनिरोधक सामग्री उपलब्ध कराई जाए.
परिवार नियोजन कॉर्नर की हो स्थापना
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा शर्मा ने कहा कि समस्त प्रसव केंद्रों पर प्रसव पश्चात पीपीआईयूसीडी की सेवा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पीपीआईयूसीडी लगाने वाली सेवा प्रदाता को चैंपियन आफ मंथ के सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही छूटे हुए अंतरा इन्जेक्शन लाभार्थियों को प्राथमिकता देकर डोज पूर्ण कराई जाए. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन कॉर्नर की स्थापना अनिवार्य रूप से की जाए. इन कॉर्नर पर परिवार नियोजन सम्बन्धी सलाह के साथ सामग्रियों का प्रदर्शन और वितरण सुनिश्चित कराया जाए.
ये अधिकारी रहे उपस्थित
ऑनलाइन संपन्न हुए इस कार्यक्रम में जनपद और ब्लॉक के समस्त अधिकारी डीपीएम, डीसीपीएम, डीएफपीएस, एफपी-एलएमआईएस ने प्रतिभाग किया. तकनीकी सहयोगी इकाई से जितेंद्र कुमार सिंह पीएसआई से शरद कुमार मौजूद रहे.