ETV Bharat / state

मेरठ खंड स्नातक MLC चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश गोयल आगे, गिनती जारी - वर्तमान MLC हेमसिंह पुंडीर

स्नातक MLC के चुनाव के बाद तीन दिसंबर से परतापुर के कताई मिल में मतगणना चल रही है. प्रथम वरीयता की गिनती में भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल शिक्षक नेता एवं वर्तमान MLC हेमसिंह पुंडीर से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 43,052 वोट मिले हैं, जबकि शिक्षक नेता हेमसिंह पुंडीर को अभी तक कुल 15,972 वोट ही प्राप्त हुए हैं.

मेरठ खंड स्नातक MLC चुनाव
मेरठ खंड स्नातक MLC चुनाव
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 12:00 PM IST

मेरठ : स्नातक MLC के चुनाव के बाद तीन दिसंबर से परतापुर के कताई मिल में मतगणना चल रही है. मतगणना की प्रथम वरीयता के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. प्रथम वरीयता की गिनती में भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल शिक्षक नेता एवं वर्तमान MLC हेमसिंह पुंडीर से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 43,052 वोट मिले हैं, जबकि शिक्षक नेता हेमसिंह पुंडीर को अभी तक कुल 15,972 वोट ही प्राप्त हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त से जहां भाजपाइयों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं हेमसिंह पुंडीर के खेमे में उदासी छाई हुई है. द्वितीय वरीयता की गिनती शुरू हो चुकी है. मिल रहे आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.

मेरठ खंड स्नातक विधान परिषद सीट पर सभी नौ जिलों में कुल 2,92,367 मतदाता हैं. 1 दिसंबर को हुए मतदान में कुल 1,23,977 मतदाताओं ने ही अपने मतदान का प्रयोग किया है, जिसमें से कुछ मत खराब होने के बाद कुल वैध वोट 1,12,675 बचे हैं. इनकी गिनती 19 रांउड में होनी है. शनिवार सुबह 4 बजे तक 15 राउंड की गिनती हो चुकी है. इस राउंड के साथ प्रथम वरीयता का परिणाम में भाजपा प्रत्याशी ने 27,080 मतों की बढ़त बनाई हुई है, जबकि दूसरी वरीयता की मतगणना जारी है.

द्वितीय वरीयता की गिनती जारी

जानकारी के मुताबिक, दूसरी वरीयता के मतों की गिनती सुबह करीब 6 बजे शुरू हो चुकी है. प्रथम वरीयता में किसी भी प्रत्याशी को निर्धारित कोटा प्राप्त नहीं हो पाया है. निर्धारित कोटे की बात करें तो कुल मतदान के आधे वोट प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दिया जाना है. यानी मेरठ खंड के स्नातक प्रत्याशी को जीत के लिए 56,338 वोट हासिल कर निर्धारित कोटा पूरा करना होगा. निर्धारित कोटे के मुताबिक, मत हासिल करने पर ही प्रत्याशी को अधिकृत रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.


24 साल से एमएलसी हेमसिंह पुंडीर से आगे बीजेपी प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल अपने प्रतिद्वंदी शिक्षक नेता और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व स्नातक सीट पर लगातार चार बार के विजेता हेम सिंह पुंडीर से 23,606 मतों से आगे चल रहे हैं. 19 में से 15 रांउड की गिनती पूरी हो चुकी है और 4 राउंड की गिनती अभी जारी है. स्नातक चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. शनिवार को दिन में दोपहर बाद फाइनल परिणाम आने की संभावना है. शिक्षक सीट पर जहां बीजेपी के श्रीचंद शर्मा ने पहले ही कब्जा कर लिया है और स्नातक सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है. इससे भाजपा खेमे में उत्‍साह देखा जा रहा है.

मेरठ : स्नातक MLC के चुनाव के बाद तीन दिसंबर से परतापुर के कताई मिल में मतगणना चल रही है. मतगणना की प्रथम वरीयता के मतों की गिनती पूरी हो चुकी है. प्रथम वरीयता की गिनती में भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल शिक्षक नेता एवं वर्तमान MLC हेमसिंह पुंडीर से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 43,052 वोट मिले हैं, जबकि शिक्षक नेता हेमसिंह पुंडीर को अभी तक कुल 15,972 वोट ही प्राप्त हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त से जहां भाजपाइयों में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं हेमसिंह पुंडीर के खेमे में उदासी छाई हुई है. द्वितीय वरीयता की गिनती शुरू हो चुकी है. मिल रहे आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.

मेरठ खंड स्नातक विधान परिषद सीट पर सभी नौ जिलों में कुल 2,92,367 मतदाता हैं. 1 दिसंबर को हुए मतदान में कुल 1,23,977 मतदाताओं ने ही अपने मतदान का प्रयोग किया है, जिसमें से कुछ मत खराब होने के बाद कुल वैध वोट 1,12,675 बचे हैं. इनकी गिनती 19 रांउड में होनी है. शनिवार सुबह 4 बजे तक 15 राउंड की गिनती हो चुकी है. इस राउंड के साथ प्रथम वरीयता का परिणाम में भाजपा प्रत्याशी ने 27,080 मतों की बढ़त बनाई हुई है, जबकि दूसरी वरीयता की मतगणना जारी है.

द्वितीय वरीयता की गिनती जारी

जानकारी के मुताबिक, दूसरी वरीयता के मतों की गिनती सुबह करीब 6 बजे शुरू हो चुकी है. प्रथम वरीयता में किसी भी प्रत्याशी को निर्धारित कोटा प्राप्त नहीं हो पाया है. निर्धारित कोटे की बात करें तो कुल मतदान के आधे वोट प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट दिया जाना है. यानी मेरठ खंड के स्नातक प्रत्याशी को जीत के लिए 56,338 वोट हासिल कर निर्धारित कोटा पूरा करना होगा. निर्धारित कोटे के मुताबिक, मत हासिल करने पर ही प्रत्याशी को अधिकृत रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.


24 साल से एमएलसी हेमसिंह पुंडीर से आगे बीजेपी प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल अपने प्रतिद्वंदी शिक्षक नेता और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष व स्नातक सीट पर लगातार चार बार के विजेता हेम सिंह पुंडीर से 23,606 मतों से आगे चल रहे हैं. 19 में से 15 रांउड की गिनती पूरी हो चुकी है और 4 राउंड की गिनती अभी जारी है. स्नातक चुनाव में कुल 30 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. शनिवार को दिन में दोपहर बाद फाइनल परिणाम आने की संभावना है. शिक्षक सीट पर जहां बीजेपी के श्रीचंद शर्मा ने पहले ही कब्जा कर लिया है और स्नातक सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है. इससे भाजपा खेमे में उत्‍साह देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.