ETV Bharat / state

पिता की मौत के बाद भुवनेश्वर कुमार की मां भी कोरोना पॉजिटिव, हालत नाजुक

author img

By

Published : May 31, 2021, 10:06 AM IST

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मां कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. ऑक्सीजन लेवल बहुत कम होने की वजह से उनको मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भुवनेश्वर कुमार की मां भी कोरोना पॉजिटिव
भुवनेश्वर कुमार की मां भी कोरोना पॉजिटिव

मेरठ: क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार अभी पिता की मौत का गम भुला भी नहीं पाए हैं कि तब से एक और खबर ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. भुवनेश्वर कुमार की मां कोरोना पॉजिटिव हैं और वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद भुवनेश्वर कुमार की मां इंद्रेश देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. ऑक्सीजन लेवल बहुत ज्यादा कम होने की बजह से मां को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिता की मौत बाद भुवनेश्वर की मां को हुआ कोरोना
आपको बता दें कि 20 मई को क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल सिंह का निधन हो गया था. जिसके बाद भुवनेश्वर अपने परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे थे. सोमवार को भुवनेश्वर के पिता की तेहरवीं है. पिता की मौत से जहां भुवनेश्वर को बड़ा झटका लगा है, वहीं अब भुवी की मां इंद्रेश देवी कोरोना संक्रमित हो गई हैं और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:महामारियों का गढ़ बना मेरठ, ब्लैक-व्हाइट के बाद अब येलो फंगस की दस्तक


ऑक्सीजन लेवल हुआ कम
जानकारी के मुताबिक सांस लेने में परेशानी होने पर पहले तो उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन स्पोर्ट दी गई, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो शनिवार सुबह मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है. वहीं भुवनेश्वर और अन्य परिजनों ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

तेहरवीं से पहले बिगड़ी तबियत
गौरतलब है कि क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल के निधन के बाद शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बुलंदशहर के लुहारली में किया गया था. पिता के अंतिम संस्कार के बाद भुवनेश्वर कुमार, उनकी मां इंद्रेश देवी, पत्नी नूपुर और बहन रेखा लुहारली गांव में रुके हुए हैं. पिता के निधन के बाद भुवनेश्वर की मां सदमे में थी.

मेरठ: क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार अभी पिता की मौत का गम भुला भी नहीं पाए हैं कि तब से एक और खबर ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. भुवनेश्वर कुमार की मां कोरोना पॉजिटिव हैं और वो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद भुवनेश्वर कुमार की मां इंद्रेश देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. ऑक्सीजन लेवल बहुत ज्यादा कम होने की बजह से मां को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पिता की मौत बाद भुवनेश्वर की मां को हुआ कोरोना
आपको बता दें कि 20 मई को क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल सिंह का निधन हो गया था. जिसके बाद भुवनेश्वर अपने परिवार को संभालने की कोशिश कर रहे थे. सोमवार को भुवनेश्वर के पिता की तेहरवीं है. पिता की मौत से जहां भुवनेश्वर को बड़ा झटका लगा है, वहीं अब भुवी की मां इंद्रेश देवी कोरोना संक्रमित हो गई हैं और उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें:महामारियों का गढ़ बना मेरठ, ब्लैक-व्हाइट के बाद अब येलो फंगस की दस्तक


ऑक्सीजन लेवल हुआ कम
जानकारी के मुताबिक सांस लेने में परेशानी होने पर पहले तो उन्हें घर पर ही ऑक्सीजन स्पोर्ट दी गई, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो शनिवार सुबह मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है. वहीं भुवनेश्वर और अन्य परिजनों ने भी खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

तेहरवीं से पहले बिगड़ी तबियत
गौरतलब है कि क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता किरनपाल के निधन के बाद शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बुलंदशहर के लुहारली में किया गया था. पिता के अंतिम संस्कार के बाद भुवनेश्वर कुमार, उनकी मां इंद्रेश देवी, पत्नी नूपुर और बहन रेखा लुहारली गांव में रुके हुए हैं. पिता के निधन के बाद भुवनेश्वर की मां सदमे में थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.