ETV Bharat / state

पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा- मोदी और योगी की वजह से हो रहा अयोध्या के भव्य राम मंदिर का निर्माण

पद्मश्री अनूप जलोटा (Padmashree Anup Jalota) मेरठ के एक स्कूल में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम (Bhajan Evening Program in Meerut) में पहुंचे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राम-लक्ष्मण की तरह ही मोदी और योगी वजह से ही भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 1:59 PM IST

पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कार्यक्रम में गुरुवार को भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना सुखद अहसास है. भगवान श्रीराम का दर्शन करने का इंतजार अब पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की कोशिश से भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर में देश-विदेश से लोग दर्शन करने के लिए आयेंगे.

1
भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा.

स्कूल में भजन संध्या कार्यक्रम
मेरठ के विध्या प्रकाशन मंदिर स्कूल में प्रबंध निदेशक सौरभ जैन द्वारा एक भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि आज वह क्रांतिकारियों की धरती पर पहुंचे हैं. वह उन सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हैं. यहां आकर उन्हें एक अनोखी उर्जा मिलती है. जिसे पाकर उनका मन खुश हो जाता है. उन्होंने कहा कि मेरठ से उनका पुराना नाता है. यहां के लोग बड़े दिलवाले होते हैं. यहां के लोग सम्मान करना और सम्मान देना दोनों जानते हैं.

f
मेरठ में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा.

देश में कवियों की कमी नहीं
अनूप जलोटा ने कहा कि आज के दौर को देखते हुए सबसे आवयश्क है कि अच्छी कविताओं को गाया जाए. जिस तरह के शब्द आज-कल के गानों में इस्तेमाल हो रहे हैं. उन शब्दों को सुनकर दुख होता है. उन्होंने कहा कि कवियों की कोई कमी नहीं है. देश में अभी भी अच्छे कवि मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि लोग आज कल रेप जैसे गानों को लिखते हैं. जिनमे गाली गलौच है. ऐसे गानों को सुनकर उन्हें बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि आज भी संगीत बहुत अच्छे-अच्छे आ रहे हैं. लेकिन अच्छे कवियों को नहीं लिया जा रहा है.

संगीत के प्रकार
अनूप जलोटा ने कहा कि संगीत दो तरह का होता है. एक शास्त्रीय संगीत जिसमे 5 सुर लगते हैं. जबकि दूसरा फिल्मी संगीत है. जिसमें लगातार बदलाव होता जा रहा है. इस वजह से लोग ये सब देख रहे हैं. युवाओं के लिये उन्होंने कहा कि जो लोग संगीत प्रेमी हैं, उनको धर्य रखना जरूरी है. धैर्य रखने से ही उन्हें सफलता मिलेगी.

राम मंदिर का है लोगों को इंतजार
अनूप जलोटा ने राम मंदिर को लेकर कहा कि लोगों को काफी समय से इंतजार है कि अयोध्या का राम मंदिर जल्द बनकर तैयार हो जाए. उन्होंने कहा मंदिर तैयार होने के बाद अमेरिका, अफ्रीका और इंग्लैंड से लोग अपने चार्टर प्लेन से अयोध्या आएंगे. यहां भगवान राम का दर्शन पूजन कर वापस जाएंगे. इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के पास राम-लक्ष्मण जैसे मोदी और योगी दो रत्न हैं. जिनकी वजह से भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस पर आज इस समय करें खरीददारी, मेष राशि के लोग खरीदें सोना

यह भी पढ़ें- घाटों और गलियों में घूम रहे अभिनेता संजय मिश्रा, जानें सूटकेस और मंदिर को लेकर क्या कहा...

पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा.

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक कार्यक्रम में गुरुवार को भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का बनना सुखद अहसास है. भगवान श्रीराम का दर्शन करने का इंतजार अब पूरा होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की तरह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ की कोशिश से भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर में देश-विदेश से लोग दर्शन करने के लिए आयेंगे.

1
भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा.

स्कूल में भजन संध्या कार्यक्रम
मेरठ के विध्या प्रकाशन मंदिर स्कूल में प्रबंध निदेशक सौरभ जैन द्वारा एक भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि आज वह क्रांतिकारियों की धरती पर पहुंचे हैं. वह उन सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हैं. यहां आकर उन्हें एक अनोखी उर्जा मिलती है. जिसे पाकर उनका मन खुश हो जाता है. उन्होंने कहा कि मेरठ से उनका पुराना नाता है. यहां के लोग बड़े दिलवाले होते हैं. यहां के लोग सम्मान करना और सम्मान देना दोनों जानते हैं.

f
मेरठ में भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा.

देश में कवियों की कमी नहीं
अनूप जलोटा ने कहा कि आज के दौर को देखते हुए सबसे आवयश्क है कि अच्छी कविताओं को गाया जाए. जिस तरह के शब्द आज-कल के गानों में इस्तेमाल हो रहे हैं. उन शब्दों को सुनकर दुख होता है. उन्होंने कहा कि कवियों की कोई कमी नहीं है. देश में अभी भी अच्छे कवि मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि लोग आज कल रेप जैसे गानों को लिखते हैं. जिनमे गाली गलौच है. ऐसे गानों को सुनकर उन्हें बुरा लगता है. उन्होंने कहा कि आज भी संगीत बहुत अच्छे-अच्छे आ रहे हैं. लेकिन अच्छे कवियों को नहीं लिया जा रहा है.

संगीत के प्रकार
अनूप जलोटा ने कहा कि संगीत दो तरह का होता है. एक शास्त्रीय संगीत जिसमे 5 सुर लगते हैं. जबकि दूसरा फिल्मी संगीत है. जिसमें लगातार बदलाव होता जा रहा है. इस वजह से लोग ये सब देख रहे हैं. युवाओं के लिये उन्होंने कहा कि जो लोग संगीत प्रेमी हैं, उनको धर्य रखना जरूरी है. धैर्य रखने से ही उन्हें सफलता मिलेगी.

राम मंदिर का है लोगों को इंतजार
अनूप जलोटा ने राम मंदिर को लेकर कहा कि लोगों को काफी समय से इंतजार है कि अयोध्या का राम मंदिर जल्द बनकर तैयार हो जाए. उन्होंने कहा मंदिर तैयार होने के बाद अमेरिका, अफ्रीका और इंग्लैंड से लोग अपने चार्टर प्लेन से अयोध्या आएंगे. यहां भगवान राम का दर्शन पूजन कर वापस जाएंगे. इस दिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के पास राम-लक्ष्मण जैसे मोदी और योगी दो रत्न हैं. जिनकी वजह से भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2023: धनतेरस पर आज इस समय करें खरीददारी, मेष राशि के लोग खरीदें सोना

यह भी पढ़ें- घाटों और गलियों में घूम रहे अभिनेता संजय मिश्रा, जानें सूटकेस और मंदिर को लेकर क्या कहा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.