मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में माफियाओं की खैर नहीं है. मेरठ में एसओजी की टीम ने सट्टे के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है. सट्टा क्वीन छोटी समेत पुलिस ने 35 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है.
मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट का है. पिछले करीब एक दशक से एक महिला द्वारा सट्टा ऑपरेट किया जा रहा है. छोटी नाम की यह महिला पहले भी सट्टे के मामले में जेल जा चुकी है. लेकिन बावजूद इसके मोटे मुनाफे के चक्कर में वह अलग-अलग ठिकानों पर सट्टा ऑपरेट कर रही है.
इसे भी पढ़े-पिछले 5 माह में माफियाओं की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क: एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण
देर रात एएसपी अभिषेक पटेल ने सट्टा क्वीन के ठिकाने पर रेड की है. रेड लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान करीब 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से 48,000 रुपये की रकम और सट्टा के सभी उपकरण भी बरामद किए गए. इस मामले के सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. माना जा रहा है कि अब तक मेरठ में इतनी बड़ी संख्या में सट्टा खेलने और चलाने वाले लोगो की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि 35 लोगों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों में से कुछ भागने मे कामयाब हुए है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत