मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आज शाम मेरठ पहुंच रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री के मेरठ आने के बाद जिले में ड्रोन के उड़ाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यहां तक कि शादी ब्याह और अन्य कार्यक्रमों में भी ड्रोन से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी इस दौरान पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री चार स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. पहले स्तर पर उनके साथ आए पुलिसकर्मी रहेंगे. जबकि दूसरे स्तर पर एसओजी के कंमाड़ों सुरक्षा करेंगे. तीसरे सुरक्षा स्तर में शीर्ष पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. चौथी स्तर में पीएसी को लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से मेरठ के पुलिस लाइन पहुंचेंगे. सीएम के आने से पहले ड्रोन को उड़ाकर पूरी तरह सुरक्षा व्यवस्था को परखा जाएगा. सभी लोगों को आज दिन में 12 बजे से ही अपने डयूटी स्थल पर पहुंचकर मुस्तैद होना होगा. मुख्यमंत्री के आने जाने वाले मार्गों पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 6 एएसपी, 12 सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 150 सब इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 200 महिला कांस्टेबल,100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और 5 कंपनी पीएसी लगाई गई है.
ऐसा रहेगा सीएम योगी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को 4:35 बजे निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे, जबकि 4 बजकर 50 मिनट पर क्रांतिकारी नायक और 1857 की क्रांति से अग्रदूत शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. शाम 5 बजे नगर निगम के स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण भी सीएम योगी करेंगे.
इसके बाद सीएम देश के पहली हाईस्पीड आरआरटीएस परियोजना (High Speed RRTS Project) का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री शाम को 6.40 बजे अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद शहीद मंगल पांडेय (Shaheed Mangal Pandey) की प्रतिमा पर पुष्पांजलि चढ़ाएंगे.
वे शाम 7 बजे शाहिद स्मारक पर लाइट एंड साउंड शो (light and sound show) का लोकार्पण करने के साथ कार्यक्रम में भी मौजूद रहेंगे. शाम 7:20 बजे विक्टोरिया पार्क में क्रांतिकारियों और शाहीदों की याद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. वहीं, दूसरी ओर दर्जा प्राप्त मंत्री के साथ श्रम कल्याण परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य राजकुमार कौशिक, मेरठ जिला प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य विभाग के अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
1857 क्रांति दिवस पर शहीद क्रांतिकारियों के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन
मेरठ: देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 1857 में मेरठ से हुई थी. आज संग्राम की 165वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर मेरठ में जिलाधिकारी के नेतृत्व में गांधी आश्रम से लेकर शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकाली गई. जहां अमर शहीद महान क्रांतिकारियों को नमन राष्ट्र कर रहा है. वहीं, क्रांति दिवस के मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरठ में प्रातः से सायंकाल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. तैयारियों को लेकर डीएम ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय धरोहर के विकास एवं संरक्षण के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. इस अवसर पर एडीएम सिटी दिवाकर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अजय भट्ट एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढे़ं- कल मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन