मेरठ: थाना मवाना क्षेत्र में सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया, जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा.
वहीं सड़क पर धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एसएचओ मवाना के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि एसएचओ मवाना ने पहले तो पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करने वाले युवक पर देशद्रोह की धारा लगाई और उसके बाद धाराओं में फेरबदल कर डाली.
ये भी पढ़ें: साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, कहा- बौखला गई हैं ममता बनर्जी, जल्द खो देंगी मानसिक संतुलन
हालांकि यह पूरा मामला जब पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को आश्वासन भी दिया. वहीं एसपी देहात अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस इन कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करेगी और उचित कार्रवाई भी की जाएगी.