मेरठ : बागपत के रोहित शर्मा ने एक खास बाइक बनाई है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की खासियत है कि यह 13 फीट लंबी है. रोहित का दावा है कि इस बाइक को चार्ज होने में महज 2 घंटे का समय लगता है और एक बार चार्ज होने पर यह 1080 किलोमीटर तक चल सकती है. साथ ही बाइक सोलर एनर्जी से भी रीचार्ज होती है. रोहित ने अपनी इस बाइक का नाम महाबल रखा है.
रोहित ने मेरठ के दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक मैकेनिकल की पढ़ाई पूरी की है. रोहित शर्मा का दावा है कि उनकी जंबो इलेक्ट्रॉनिक चॉपर बाइक ईको फ्रेंडली है. यह बाइक सोलर एनर्जी और इलेक्ट्रिसिटी से भी चार्ज हो सकती है. रोहित ने बताया कि उसकी इस चॉपर बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि साथ ही यह 700 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता रखती है. रोहित शर्मा का दावा है कि यह दुनिया की सबसे लंबी बाइक है. इस खासियत की वजह से उन्होंने इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए आवेदन भी किया है. उन्होंने बताया कि इस बाइक को उन्होंने अपनी पॉकेट मनी और स्कॉलरशिप के पैसे से बनाए हैं.
पढ़ें : छेड़छाड़ की शिकायत पर स्कूल प्रशासन ने बनाया बंधक, महिला टीचर का सनसनीखेज आरोप