शामली: आए-दिन होने वाली अभद्रता और अवैध वसूली से भड़के ऑटो चालकों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. इसी के चलते दर्जनों ऑटो चालकों ने मवाना रोड स्थित टोल प्लाजा पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान टोल कर्मी और ऑटो चालक आमने-सामने आ गए. ऑटो चालकों को खुद पर भारी पड़ता देख टोल कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए, जिसके बाद पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे ऑटो चालकों को समझा-बुझाकर वापस भेजा.
बताते चलें कि छावनी परिषद द्वारा कुछ महीनों पहले शहर में तीन स्थानों पर टोल टैक्स वसूली के पॉइंट बनाए गए हैं. इस पर मवाना रोड पर ऑटो चलाने वाले ऑटो चालकों का कहना है कि छावनी परिषद द्वारा ऑटो चालकों से 10 रुपये प्रति चक्कर का टोल टैक्स निर्धारित किया गया है. साथ ही दिल्ली रोड और मोदीपुरम पर भी टोल कर्मियों द्वारा ऑटो चालकों से 10 रुपये का प्रवेश शुल्क ही वसूला जा रहा है.
ऑटो चालकों का आरोप है कि मवाना रोड स्थित टोल बैरियर के कर्मचारी ऑटो चालकों से 30 रुपये प्रति चक्कर की अवैध वसूली कर रहे हैं. अवैध वसूली का विरोध करने पर टोल कर्मचारी ऑटो चालकों और सवारियों से अभद्रता करते हैं. सोमवार को भी टोल कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी. इसी के विरोध में दर्जनों ऑटो चालक मवाना रोड स्थित टोल बैरियर पर एकत्र हो गए. ऑटो चालकों ने टोल कर्मियों का विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें: पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल
इस दौरान टोल कर्मियों की ऑटो चालकों से तीखी नोकझोंक हुई और नौबत हाथापाई तक जा पहुंची, लेकिन ऑटो चालकों को भारी पड़ता देख टोल कर्मचारी टोल छोड़कर फरार हो गए. उधर, ऑटो चालकों ने हंगामा करते हुए पूरे मामले की शिकायत छावनी परिषद के अधिकारियों से करने की चेतावनी दी है. वहीं हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी प्रकार ऑटो चालकों को समझा-बुझाकर शांत करते हुए वापस भेजा.