ETV Bharat / state

अपराधियों पर योगी सरकार सख्त, मेरठ में राहुल काला की तीन व आजमगढ़ में असरफ की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

वाहन माफिया राहुल काला के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों की मानें तो राहुल काला की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है.योगी सरकार अब तक 35 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है. इस दौरान 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है.

वाहन कटान माफिया पर योगी सरकार का चला हंटर, राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क
वाहन कटान माफिया पर योगी सरकार का चला हंटर, राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:10 PM IST

मेरठ : उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार की कार्यवाही का हंटर जारी है. इस संबंध में पुलिस ने सोतीगंज के वाहन कटान माफिया राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. पुलिस ने राहुल काला के प्रतिष्ठानों को किया कर दिया है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

राहुल काला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात वाहन कटान माफिया बताया जाता है. योगी सरकार अब तक 35 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है. इस दौरान 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए सीधे लाइव मॉनीटरिंग करेगा आयोग, ये है एक्शन प्लान

गौरतलब है कि मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज का राहुल काला कुख्यात वाहन माफिया बताया जाता है. पिछले दो दशकों से वाहन चोरी करवाकर स्पेयर पार्ट्स बेचने का गोरखधंधा करने का आरोप है.

राहुल काला के खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं लेकिन इनसब के बावजूद राहुल काला का गोरखधंधा बदस्तूर जारी था. इसी बीच योगी सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही का हंटर चलाना शुरू किया.

इसके चलते अब तक मन्नू कबाड़ी, हाजी गल्ला समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर और कुर्की तक की कार्रवाई की गई. इसके बाद आज वाहन माफिया राहुल काला के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों की मानें तो राहुल काला की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

पुलिस ने डी-72 गैंग के सक्रिय सदस्य असरफ जमा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति की कुर्क

बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजुदगी में पुलिस ने डी-72 गैंग के सक्रिय सदस्य अशरफ जमा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया. प्रशासन व पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे दिन क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.

बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी गांव निवासी अशरफ जमां पुत्र रूस्तम अली डी-72 नैय्यर गैंग का सक्रिय सदस्य है. एसपी ने कहा कि अशरफ जमां ने अपराध जगत से करोड़ों की संपत्ति बनायी है. वह वर्ष 1994 से ही अपराध जगत में सक्रिय है. एक कुख्यात अपराधी है.

बताया जाता है कि गैंग डी-72 का सरगना नय्यर है. वह अपने गैंग के सक्रिय सदस्यों के साथ गठजोड़ कर जनपद आजमगढ़ व आसपास के जनपदों में भी अपराध कराता रहता है. नैय्यर गैंग का सक्रिय अपराधी अशरफ जमां ने हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया.

एसपी ने बताया कि अशरफ जमां के खिलाफ गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाम अधिनिम के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. इन संपत्तियों में ग्राम बेलऊ परगना बेला दौलताबाद तहसील मार्टीनगंज में स्थित भूमि, लखनऊ के मोहल्ला हसनगंज (पेपर मिल कंपाउंड) ए-1 टाइप अपार्टमेंट में अपार्टमेंट नंबर 19-06-01, छठां फ्लोर, टावर न. 19 के मकान शामिल हैं. जो भूमि कुर्क हुई है, उसका सर्किल रेट 74 लाख 42 हजार100 रुपये एवं वर्तमान मार्केट मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये है.

मेरठ : उत्तर प्रदेश में बाहुबली और बड़े अपराधियों पर योगी सरकार की कार्यवाही का हंटर जारी है. इस संबंध में पुलिस ने सोतीगंज के वाहन कटान माफिया राहुल काला की तीन करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है. पुलिस ने राहुल काला के प्रतिष्ठानों को किया कर दिया है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है.

राहुल काला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात वाहन कटान माफिया बताया जाता है. योगी सरकार अब तक 35 से ज्यादा वाहन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है. इस दौरान 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की गई है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी रोकने के लिए सीधे लाइव मॉनीटरिंग करेगा आयोग, ये है एक्शन प्लान

गौरतलब है कि मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज का राहुल काला कुख्यात वाहन माफिया बताया जाता है. पिछले दो दशकों से वाहन चोरी करवाकर स्पेयर पार्ट्स बेचने का गोरखधंधा करने का आरोप है.

राहुल काला के खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं लेकिन इनसब के बावजूद राहुल काला का गोरखधंधा बदस्तूर जारी था. इसी बीच योगी सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के वाहन चोरों के खिलाफ कार्यवाही का हंटर चलाना शुरू किया.

इसके चलते अब तक मन्नू कबाड़ी, हाजी गल्ला समेत कई बड़े वाहन चोरों पर गैंगस्टर और कुर्की तक की कार्रवाई की गई. इसके बाद आज वाहन माफिया राहुल काला के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की. पुलिस अधिकारियों की मानें तो राहुल काला की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया है.

पुलिस ने डी-72 गैंग के सक्रिय सदस्य असरफ जमा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति की कुर्क

बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजुदगी में पुलिस ने डी-72 गैंग के सक्रिय सदस्य अशरफ जमा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया. प्रशासन व पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे दिन क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.

बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर फेटी गांव निवासी अशरफ जमां पुत्र रूस्तम अली डी-72 नैय्यर गैंग का सक्रिय सदस्य है. एसपी ने कहा कि अशरफ जमां ने अपराध जगत से करोड़ों की संपत्ति बनायी है. वह वर्ष 1994 से ही अपराध जगत में सक्रिय है. एक कुख्यात अपराधी है.

बताया जाता है कि गैंग डी-72 का सरगना नय्यर है. वह अपने गैंग के सक्रिय सदस्यों के साथ गठजोड़ कर जनपद आजमगढ़ व आसपास के जनपदों में भी अपराध कराता रहता है. नैय्यर गैंग का सक्रिय अपराधी अशरफ जमां ने हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिया.

एसपी ने बताया कि अशरफ जमां के खिलाफ गिरोहबंद व समाज विरोधी क्रिया कलाम अधिनिम के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है. इन संपत्तियों में ग्राम बेलऊ परगना बेला दौलताबाद तहसील मार्टीनगंज में स्थित भूमि, लखनऊ के मोहल्ला हसनगंज (पेपर मिल कंपाउंड) ए-1 टाइप अपार्टमेंट में अपार्टमेंट नंबर 19-06-01, छठां फ्लोर, टावर न. 19 के मकान शामिल हैं. जो भूमि कुर्क हुई है, उसका सर्किल रेट 74 लाख 42 हजार100 रुपये एवं वर्तमान मार्केट मूल्य लगभग 1.5 करोड़ रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.