मेरठ : कुख्यात अतीक अहमद पर मेरठ और मुरादाबाद में 24 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें अधिकांश लूट, हत्या और रंगदारी के हैं. मुरादाबाद पुलिस ने अतीक अहमद पर शिकंजा कसने के लिए उसके 42 लाख रुपये के मकान को कुर्क किया है. बताया जा रहा है कि अतीक अहमद मेरठ और मुरादाबाद जिलों में वारदात करता था. इन जिलों में ही उसने ठिकाने बनाए हुए थे.
सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि मेरठ के श्यामनगर निवासी अतीक पुत्र फकरू पर दर्जनों मुकदमें हैं. वह मेरठ और मुरादाबाद में गैंग बनाकर अपराध करता था. उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपराध से अवैध तरह से संपत्ति अर्जित की है. वह श्यामनगर के इस मकान को बेचने की तैयारी में था जबकि इस कुख्यात का परिवार दूसरे मकान में रहता है. सीओ का कहना है कि अन्य संपत्ति की भी जांच की जा रही है.
पढे़ंः सीएम का फरमान अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाएं अभियान, पूरे प्रदेश में दिखा असर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप