ETV Bharat / state

मेरठ: एंटी करप्शन टीम ने स्वास्थ्य विभाग के बाबू को रिश्वत लेते दबोचा, गिरफ्तार

बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते पकड़ लिया. एक आशा कार्यकर्ता ने बाबू के खिलाफ बकाया मानदेय दिलावाने के एवज में 5 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया था.

आरोपी से पूंछताछ करती टीम.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 9:27 AM IST

मेरठ: सरधना में तैनात आशा कार्यकर्ता के 5 हजार की घूस मांगना स्वास्थ्य विभाग में तैनात बाबू को भारी पड़ गया. आशा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी. इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पीड़िता से घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से पूछताछ करती टीम.

जाने पूरा मामला:

  • जिले के सरधना थाना क्षेत्र में रहने वाली पूनम आशा कार्यकर्ता है.
  • पूनम के पति अनिल के अनुसार, उसकी पत्नी का लगभग 5 महीने का मानदेय विभाग पर बकाया था.
  • अनिल का आरोप है कि मानदेय की रकम देने की एवज में स्वास्थ्य विभाग में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मदनलाल 5 हजार रुपये मांग रहा था.
  • इसको लेकर पीड़ितों ने आला अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • इसके बाद अनिल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की.
  • इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पीड़िता से घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े जाने के बाद आरोपी खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है.
  • एंटी करप्शन की टीम ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

एक आशा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
- यतेंद्र कुमार, निरीक्षक, एंटी करप्शन विभाग

मेरठ: सरधना में तैनात आशा कार्यकर्ता के 5 हजार की घूस मांगना स्वास्थ्य विभाग में तैनात बाबू को भारी पड़ गया. आशा कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में कर दी. इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पीड़िता से घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से पूछताछ करती टीम.

जाने पूरा मामला:

  • जिले के सरधना थाना क्षेत्र में रहने वाली पूनम आशा कार्यकर्ता है.
  • पूनम के पति अनिल के अनुसार, उसकी पत्नी का लगभग 5 महीने का मानदेय विभाग पर बकाया था.
  • अनिल का आरोप है कि मानदेय की रकम देने की एवज में स्वास्थ्य विभाग में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मदनलाल 5 हजार रुपये मांग रहा था.
  • इसको लेकर पीड़ितों ने आला अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
  • इसके बाद अनिल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की.
  • इस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पीड़िता से घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
  • पकड़े जाने के बाद आरोपी खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है.
  • एंटी करप्शन की टीम ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.

एक आशा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
- यतेंद्र कुमार, निरीक्षक, एंटी करप्शन विभाग

Intro:मेरठ ब्रेकिंग


एंटी करप्शन ने सीएमओ ऑफिस में रिश्वत लेते हुए एक बाबू को किया गिरफ्तार


बाबू का नाम मदन लाल। 5000 की ले रहा था रिश्वत


एंटी करप्शन अधिकारियों के मुताबिक मदनलाल सरधना स्थित CHS पर है तैनात


पुलिस बाबू को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने लेकर आई




Body:सरधना में तैनात आशा कार्यकत्री के 5 हजार की घूस मांगना स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक बाबू को भारी पड़ गया। आशा कार्यकत्री की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी को पीड़िता से घूस वसूलते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पकड़े जाने के बाद आरोपी खुद पर लगे आरोपों से इनकार कर रहा है। एंटी करप्शन की टीम ने सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

जानकारी के अनुसार सरधना क्षेत्र की रहने वाली पूनम आशा कार्यकत्री है। पूनम के पति अनिल के अनुसार उसकी पत्नी का लगभग 5 महीने का मानदेय विभाग पर बकाया था। अनिल का आरोप है कि मानदेय की रकम देने की एवज में स्वास्थ्य विभाग में तैनात ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मदनलाल उनसे 5 हजार की रिश्वत मांग रहा था। पीड़ितों ने कई अधिकारियों से शिकायत की, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अनिल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग में की। एंटी करप्शन विभाग के निरीक्षक यतेंद्र कुमार के अनुसार शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया गया। बाबू मदनलाल ने अनिल और पूनम को रिश्वत की रकम लेकर सरधना में बुलाया। काफी देर इंतजार कराने के बाद उसने मोबाइल पर भी बातचीत में दोनों को मेरठ सीएमओ कार्यालय के बाहर बुला लिया। यहां भी वह दंपत्ति को इंतजार कराता रहा। शाम को सीएमओ कार्यालय बंद होने के बाद बाबू मदनलाल बाहर निकला और चाय की दुकान पर खड़े अनिल और पूनम से 5 हजार रुपए लेकर अपनी जेब में रख लिए। इसी बीच वहां आसपास खड़े एंटी करप्शन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया। जिसके बाद उसके चेहरे का रंग उड़ गया। आरोपी को सिविल लाइन पुलिस के हवाले करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


पारस गोयल मेरठ
9412785769


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.