ETV Bharat / state

यूपी बजट 2021-22ः मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 20 करोड़ की घोषणा - यूपी बजट 2021-22

मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के लिए योगी सरकार ने बजट में 20 करोड़ की घोषणा की है. इससे मेरठ के खिलाड़ियों में खुशी जाहिर की है. साथ ही सीएम योगी का धन्यवाद किया है.

मेरठ खेल यूनिवर्सिटी.
मेरठ खेल यूनिवर्सिटी.
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:24 PM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को 2021-22 यूपी बजट पेश कर दिया है. बजट में जहां सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात दी है. मेरठ जिले में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए बजट पेश किए जाने के बाद युवाओं एवं खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है.

यूपी बजट न्यूज.

मेरठ ने देश को दिए कई खिलाड़ी

मेरठ को स्पोर्ट्स नगरी के नाम से भी जाना जाता है. मेरठ से सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि रेसलर, हॉकी, बास्केटबॉल समेत कई खेलों के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन कर चुके हैं. मेरठ के विक्टोरिया पार्क का भामाशाह स्टेडियम हो या फिर कैलाश स्टेडियम दोनों जगह खिलाड़ी अभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आगे होने वाली नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका सकेगा.

शहर में होगी स्पोर्ट्स की पढ़ाई

ETV भारत से बातचीत में खिलाड़ियों ने बताया कि युपी सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये जारी कर एक अच्छी शुरुआत कर दी है. अब उनके अपने शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुल जाएगी. इससे न सिर्फ उनका बाहर दूसरे प्रदेशों में जाने की चिंता से मुक्ति मिलेगी. बल्कि आने-जाने और रहने-खाने के खर्च भी बच जाएंगे. यूनिवर्सिटी बनने के बाद शहर ही स्पोर्ट्स एजूकेशन की सुविधा हो जाएगी. अब इन खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स की पढ़ाई के लिए जोधपुर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जाना पड़ता है.

यूनिवर्सिटी के लिए ऊंट के मुंह मे जीरा 20 करोड़

खिलाड़ियों ने बताया कि सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा तो कर दी, लेकिन धरातल पर काम कब शुरू होगा, यह नहीं बताया गया. पिछले कई सालों से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देने के वादे किए जा रहे हैं, लेकिन आज तक खिलाड़ियों को कुछ नहीं दिया गया. इसके चलते मेरठ के खिलाड़ियों को अन्य राज्यों में जाकर स्पोर्ट्स एजुकेशन लेनी पड़ रही है. उनका कहना है कि मेरठ जैसे बड़े शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 20 करोड़ रुपये ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है.

मेरठ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को 2021-22 यूपी बजट पेश कर दिया है. बजट में जहां सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात दी है. मेरठ जिले में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए बजट पेश किए जाने के बाद युवाओं एवं खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है.

यूपी बजट न्यूज.

मेरठ ने देश को दिए कई खिलाड़ी

मेरठ को स्पोर्ट्स नगरी के नाम से भी जाना जाता है. मेरठ से सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि रेसलर, हॉकी, बास्केटबॉल समेत कई खेलों के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन कर चुके हैं. मेरठ के विक्टोरिया पार्क का भामाशाह स्टेडियम हो या फिर कैलाश स्टेडियम दोनों जगह खिलाड़ी अभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आगे होने वाली नेशनल एवं इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका सकेगा.

शहर में होगी स्पोर्ट्स की पढ़ाई

ETV भारत से बातचीत में खिलाड़ियों ने बताया कि युपी सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये जारी कर एक अच्छी शुरुआत कर दी है. अब उनके अपने शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुल जाएगी. इससे न सिर्फ उनका बाहर दूसरे प्रदेशों में जाने की चिंता से मुक्ति मिलेगी. बल्कि आने-जाने और रहने-खाने के खर्च भी बच जाएंगे. यूनिवर्सिटी बनने के बाद शहर ही स्पोर्ट्स एजूकेशन की सुविधा हो जाएगी. अब इन खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स की पढ़ाई के लिए जोधपुर, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में जाना पड़ता है.

यूनिवर्सिटी के लिए ऊंट के मुंह मे जीरा 20 करोड़

खिलाड़ियों ने बताया कि सरकार ने मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा तो कर दी, लेकिन धरातल पर काम कब शुरू होगा, यह नहीं बताया गया. पिछले कई सालों से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी देने के वादे किए जा रहे हैं, लेकिन आज तक खिलाड़ियों को कुछ नहीं दिया गया. इसके चलते मेरठ के खिलाड़ियों को अन्य राज्यों में जाकर स्पोर्ट्स एजुकेशन लेनी पड़ रही है. उनका कहना है कि मेरठ जैसे बड़े शहर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए 20 करोड़ रुपये ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.