मेरठ: थाना भावनपुर पुलिस ने एक प्राइवेट डाक पार्सल कंटेनर के अंदर से पशुओं को बरामद किया है. ये पशु अवैध रूप से तस्करी कर लाए गए थे. पुलिस ने कंटेनर के अंदर से ग्यारह पशुओं को बरामद किया है. कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. चालक पंजाब का रहने वाला बताया गया है.
थाना प्रभारी भावनपुर रघुराज सिंह का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस ने अब्दुल्लापुर बस अड्डे पर चेकिंग के दौरान एक डाक पार्सल कंटेनर को रोका. कंटेनर की तलाशी लेने पर उसके अंदर पशु मिले, जिनकी संख्या ग्यारह थी. इन सभी पशुओं को कंटेनर से उतारा गया. डाक पार्सल कंटेनर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. कंटेनर के चालक से पूछताछ की तो वह पशुओं के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
पूछताछ के दौरान कंटेनर चालक ने अपना नाम मुस्तकीम और निवासी भटिंडा पंजाब बताया है. पुलिस के मुताबिक मुस्तकीम ने बताया कि वह यह पशु पंजाब से मेरठ में अब्दुल्लापुर के लिए लेकर आया था. उसे बताया गया था कि अब्दुल्लापुर पहुंचने पर इन पशुओं का मालिक खुद संपर्क कर लेगा. वहीं दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि इन पशुओं को हलाल करने के लिए लाया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि जिस तरह से इन पशुओं को यहां लाया गया है, उसे देखकर यही लग रहा है कि कहीं आसपास कोई अवैध मिनी कमेला चल रहा है.
चालक के खिलाफ केस दर्ज
थाना प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि फिलहाल पशुओं के मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है. गिरफ्तार चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. डाक पार्सल कंटेनर को सीज कर दिया गया है.