मेरठ: असम में पुलिस अभिरक्षा में भाई के साथ मारे गए कुख्यात गौ तस्कर अकबर बंजारा के गैंगस्टर भाई शमीम की मेरठ के फलावदा में पुलिस ने करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें मकान समेत करीब 54 बीघा बाग है. मेरठ के बहुचर्चित गौ तस्कर अकबर बंजारे के भाई की 19 करोड़ 50 लाख रुपये की संपत्ति बीते दिन ही पुलिस ने जब्त कर ली थी.
बता दें कि फलावदा स्थित बंजारन मोहल्ला निवासी गौ तस्कर अकबर बंजारा और उसका भाई सलमान 21 अप्रैल 2022 को उग्रवादियों के हमले में असम पुलिस की कस्टडी के दौरान मारा गया था. बड़े पैमाने पर वह गौ तस्करी में लिप्त था. पुलिस के मुताबिक, अकबर बंजारा का कनेक्शन पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़ा हुआ था. अवैध तरीके से अकबर और उसके भाई ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर रखी थी. अब तक गैंगस्टर के तहत अकबर बंजारा की 50 से अधिक संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं.
इसे भी पढे़-कुख्यात गोतस्कर अकबर बंजारा की अवैध प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर
इस मामले में एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि ये सम्पत्ति उसने गौ तस्करी करके खरीदी थी. इसमें बहसूमा के समसपुर मार्ग पर 54 बीघा आम के बाग समेत फलावदा में तीन मकान जब्त किए गए हैं. असम पुलिस ने खुलासा किया था कि अकबर बंजारा गौ तस्करी करता था. उसका कनेक्शन पाकिस्तान की आईएसआई से जुड़ा हुआ था.
यह भी पढे़-असम पुलिस की गोली का निशाना बन चुके अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर की अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर