ETV Bharat / state

गैंगस्टर अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश का STF पर गंभीर आरोप, दिल्ली से पकड़कर मेरठ में किया एनकाउंटर - Anil Dujana elder brother

कुख्यात अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश ने यूपी एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनका भाई दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने गया था. वहीं से पकड़कर मेरठ में उसका एनकाउंटर कर दिया गया.

कुख्यात अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश
कुख्यात अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश
author img

By

Published : May 5, 2023, 6:54 PM IST

मेरठ: वेस्टर्न यूपी का कुख्यात अनिल दुजाना जरायम की दुनिया में बड़ा नाम था. यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उसको एनकाउंर में मार गिराया. इस मामले में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी के भाई ओमप्रकाश ने यूपी एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उसका भाई दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने गया था. एसटीएफ ने उसे वही से उठा लिया और मेरठ में उसका एनकाउंटर कर दिया.

अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश बोले.

दरअसल, गुरुवार को मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में भोला झाल पर यूपी एसटीएफ ने कुख्यात अनिल दुजाना को मार गिराया. इसके बाद कुख्यात अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश डेडबॉडी लेने मेरठ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने एनकाउंटर को लेकर आरोप लगाया कि उनके भाई को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से उठाकर मेरठ में एनकाउंटर कर दिया. उनका भाई अपने वकील के साथ कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था. उन्हें टेलीविजन पर मालूम चला कि उनके भाई का एनकाउंटर हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके भाई पर जितने मामले दर्ज थे सभी मामलों में उसके भाई को जमानत मिल गई थी. उन्होंने कहा कि अनिल दुजाना पर मृतक जयचंद की पत्नी ने गवाहों को धमकाने का जो आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराई थी वह मामला सरासर गलत है.

ओमप्रकाश ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव दुजाना से 10 वर्ष पहले दिल्ली शिफ्ट हो गए थे जबकि उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, उसके एक भाई जय भगवान का पहले ही मर्डर हो चुका है. जबकि बाकी के दो भाई भी गांव छोड़कर दिल्ली में ही बस गए. उन्होंने कहा कि अब उनका भाई किसी तरह का कोई क्राइम नहीं कर रहा था. जो मुकदमा धमकी देने का एसटीएफ के द्वारा दर्ज करना बताया जा रहा है उनके भाई ने किसी को कोई धमकी नहीं दी थी. अनिल दुजाना की डेडबॉडी उसके परिजन मेरठ से पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें- UP STF की मेरठ में बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर

मेरठ: वेस्टर्न यूपी का कुख्यात अनिल दुजाना जरायम की दुनिया में बड़ा नाम था. यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को उसको एनकाउंर में मार गिराया. इस मामले में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी के भाई ओमप्रकाश ने यूपी एसटीएफ पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि उसका भाई दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने गया था. एसटीएफ ने उसे वही से उठा लिया और मेरठ में उसका एनकाउंटर कर दिया.

अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश बोले.

दरअसल, गुरुवार को मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में भोला झाल पर यूपी एसटीएफ ने कुख्यात अनिल दुजाना को मार गिराया. इसके बाद कुख्यात अनिल दुजाना के भाई ओमप्रकाश डेडबॉडी लेने मेरठ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने एनकाउंटर को लेकर आरोप लगाया कि उनके भाई को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली से उठाकर मेरठ में एनकाउंटर कर दिया. उनका भाई अपने वकील के साथ कड़कड़डूमा कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था. उन्हें टेलीविजन पर मालूम चला कि उनके भाई का एनकाउंटर हो गया है. उन्होंने बताया कि उनके भाई पर जितने मामले दर्ज थे सभी मामलों में उसके भाई को जमानत मिल गई थी. उन्होंने कहा कि अनिल दुजाना पर मृतक जयचंद की पत्नी ने गवाहों को धमकाने का जो आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराई थी वह मामला सरासर गलत है.

ओमप्रकाश ने बताया कि वह अपने पैतृक गांव दुजाना से 10 वर्ष पहले दिल्ली शिफ्ट हो गए थे जबकि उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, उसके एक भाई जय भगवान का पहले ही मर्डर हो चुका है. जबकि बाकी के दो भाई भी गांव छोड़कर दिल्ली में ही बस गए. उन्होंने कहा कि अब उनका भाई किसी तरह का कोई क्राइम नहीं कर रहा था. जो मुकदमा धमकी देने का एसटीएफ के द्वारा दर्ज करना बताया जा रहा है उनके भाई ने किसी को कोई धमकी नहीं दी थी. अनिल दुजाना की डेडबॉडी उसके परिजन मेरठ से पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें- UP STF की मेरठ में बड़ी कार्रवाई, कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.