मेरठ: जनपद के सिविल लाइन बिजली घर पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब विद्युत विभाग की मनमानी से नाराज होकर एक व्यापारी मिट्टी का तेल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने व्यापारी के पास से मिट्टी के तेल की बोतल छुड़वाई और उसे हिरासत में ले लिया. वहीं एसएसपी ने आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में प्रसपा नेता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक साकेत निवासी नीरज कपूर के घर का बिजली बिल कोरोना काल की वजह से रुका हुआ था. विभाग द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद नीरज कपूर ने करीब 30 हजार रुपये किस्तों में जमा करा दिए. इसके बावजूद विद्युत विभाग ने मनमानी कर उनके मकान का कनेक्शन काट दिया.
10 दिन अंधेरे में रहने के बाद जैसे-तैसे व्यापारी ने 2 हजार रुपये और जमा कर दिए. इसके बाद कनेक्शन जोड़ कर बिजली बहाल कर दी गई, लेकिन 3 दिन बाद फिर कनेक्शन काट दिया गया. इससे आहात होकर व्यापारी ने सिविल लाइन बिजली घर पहुंच कर आत्मदाह करने का प्रयास किया.
मिट्टी का तेल लेकर पहुंचा बिजली घर
घर की विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद व्यापारी नीरज कपूर ने अधिकारियों से विद्युत बहाल करने की कई बार गुहार लगाई, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे आहत होकर व्यापारी मिट्टी के तेल से भरी बोतल लेकर सिविल लाइन बिजली घर पहुंचा, जहां उसने तेल अपने ऊपर छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. इस दौरान प्रसपा नेता जीतू नागपाल ने उसे रोककर अधिकारियों को फोन कर समस्या का समाधान करने की अपील की. आत्मदाह की सूचना मिली तो वहां मौजूद पुलिस ने न सिर्फ नीरज कपूर से तेल की बोतल छीन ली बल्कि उसको अपने साथ थाने ले गई. इस दौरान प्रसपा नेता और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
एक महीने में दो बार विद्युत कनेक्शन काटने का आरोप
व्यापारी नीरज कपूर का आरोप है कि कोरोना वायरस की वजह से उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. इसके चलते समय पर बिजली बिल जमा नहीं करा पाए थे. नोटिस आने के बाद उन्होंने जैसे तैसे पैसों की व्यवस्था कर आधे से ज्यादा बिल जमा करा दिया था. इसके बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एक महीने में 2 बार बिजली आपूर्ति बंद कर दी. बिजली काटे जाने से न सिर्फ उनके घर में कई दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है. साथ ही उनका आरोप है कि 10 दिन से विद्युत आपूर्ति बंद होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
प्रसपा नेता पर आत्मदाह के लिए उकसाने का आरोप
व्यापारी नीरज कपूर के साथ आये प्रसपा नेता जीतू नागपाल ने बीजेपी सरकार पर मनमानी कर व्यापारियों का उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं. वहीं एससपी ने प्रसपा नेता समेत दो के खिलाफ आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.