ETV Bharat / state

फैक्ट्री सील करने पहुंची मेडा टीम से धक्का मुक्की, एक बुजर्ग की हार्टअटैक से मौत - मुल्ताननगर में स्पोर्ट्स फैक्ट्री

मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र मुल्तानगर में फैक्ट्री मालिक और मेरठ विकास प्रधिकरण (seal factory in Meerut) की टीम के बीच धक्का मुक्की हो गई. इस दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 1:56 PM IST

मेरठ : जिले के थाना टीपी नगर के मुल्ताननगर में स्पोर्ट्स फैक्ट्री के मानक पूरे न होने पर सील करने पहुंची मेरठ विकास प्रधिकरण की टीम के मालिक के साथ नोकझोंक और धक्का मुक्की हो गई. धक्का मुक्की के दौरान एक बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया, वहीं लोगों ने टीम को दौड़ा लिया. घटना के बाद थाने में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है.

मेरठ जिले का थाना टीपी नगर
मेरठ जिले का थाना टीपी नगर

फैक्ट्री का लाइसेंस कर दिया गया था निरस्त : मिली जानकारी के अनुसार, टीपी नगर के मुल्ताननगर में अशोक की पत्नी शकुंतला की टेनिस बाॅल बनाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के अंदर शोर होने से आस-पास के लोग परेशान थे और लोगो ने इसकी शिकायत मेरठ विकास प्राधिकरण से की थी. जिसके चलते विकास प्राधिकरण द्वारा फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. गुरुवार को विकास प्राधिकरण की टीम जब फैक्ट्री सील करने पहुंची तो मालिक से अधिकारियों के संग नोकझोंक और धक्का मुक्की शुरू हो गई. धक्का मुक्की खींचतान के दौरान एक बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़ा, जिसके गम्भीर रूप से घायल होने के बाद बुजुर्ग को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने टीम में मौजूद जेई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, वहीं टीम में मौजूद अवर अभियंता पवन शर्मा भी थाने पहुंचे ओर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ पथराव ओर मारपीट करने की तहरीर दी. बाद में काफी समझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

दोनों पक्षों में समझौता : थाना टीपी नगर प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि 'डॉक्टरों ने बताया कि सुंदरलाल की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, एक दूसरे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें : आजगमढ़ में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पथराव, जीप का शीशा तोड़ा

यह भी पढ़ें : राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, भांजी लाठियां

मेरठ : जिले के थाना टीपी नगर के मुल्ताननगर में स्पोर्ट्स फैक्ट्री के मानक पूरे न होने पर सील करने पहुंची मेरठ विकास प्रधिकरण की टीम के मालिक के साथ नोकझोंक और धक्का मुक्की हो गई. धक्का मुक्की के दौरान एक बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया, वहीं लोगों ने टीम को दौड़ा लिया. घटना के बाद थाने में दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है.

मेरठ जिले का थाना टीपी नगर
मेरठ जिले का थाना टीपी नगर

फैक्ट्री का लाइसेंस कर दिया गया था निरस्त : मिली जानकारी के अनुसार, टीपी नगर के मुल्ताननगर में अशोक की पत्नी शकुंतला की टेनिस बाॅल बनाने की फैक्ट्री है. फैक्ट्री के अंदर शोर होने से आस-पास के लोग परेशान थे और लोगो ने इसकी शिकायत मेरठ विकास प्राधिकरण से की थी. जिसके चलते विकास प्राधिकरण द्वारा फैक्ट्री का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था. गुरुवार को विकास प्राधिकरण की टीम जब फैक्ट्री सील करने पहुंची तो मालिक से अधिकारियों के संग नोकझोंक और धक्का मुक्की शुरू हो गई. धक्का मुक्की खींचतान के दौरान एक बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़ा, जिसके गम्भीर रूप से घायल होने के बाद बुजुर्ग को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने टीम में मौजूद जेई के खिलाफ थाने में तहरीर दी है, वहीं टीम में मौजूद अवर अभियंता पवन शर्मा भी थाने पहुंचे ओर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ पथराव ओर मारपीट करने की तहरीर दी. बाद में काफी समझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया.

दोनों पक्षों में समझौता : थाना टीपी नगर प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि 'डॉक्टरों ने बताया कि सुंदरलाल की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, एक दूसरे के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं.'

यह भी पढ़ें : आजगमढ़ में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, पथराव, जीप का शीशा तोड़ा

यह भी पढ़ें : राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, भांजी लाठियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.