ETV Bharat / state

दिल्ली के इंडिया गेट के बाद अब मेरठ में भी जलेगी अमर जवान ज्योति

लंबे इंतजार के बाद मेरठ में भी अमर जवान ज्योति जलेगी.अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसी साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के दिन अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) प्रज्ज्वलित हो जाएगी.

मेरठ में भी जलेगी अमर जवान ज्योति
मेरठ में भी जलेगी अमर जवान ज्योति
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:41 PM IST

मेरठ: दिल्ली के इंडिया गेट की तरह अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) जलेगी. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है‚ बस अधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है. शहीद स्मारक में जिस जगह अमर जवान ज्योति जलनी है उस जगह का ढांचा पूरी तरह से बनकर तैयार करा लिया गया है. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (gas authority of india) की तरफ से भी शहीद स्मारक में पाइपलाइन बिछा दी गई है. संभावना है कि 15 अगस्त (Independence Day) को अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) प्रज्वलित कर दी जाएगी.

इसकी जानकारी मेरठ के राजकीय संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू ने दी. उनका कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. दूर-दूर से लोग अमर जवान ज्योति को और क्रांति की धरा मेरठ को देखने और जानने के लिए आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अमर जवान ज्योति जलने के साथ मेरठ के राजकीय संग्रहालय को भी और बेहतर बनाया जाएगा. यहां करोड़ों के बजट से विकास कार्य किए जा रहे हैं. अमर जवान ज्योति जलने के बाद पर्यटकों के बढ़ने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी‚ जिसके चलते संग्रहालय को हाईटेक किया जा रहा है.

शहीद स्मारक
शहीद स्मारक

दरअसल, मेरठ में अमर जवान ज्योति जलाने की मांग 1998 से होती आ रही है, लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते ये मांग अधर में लटकी थी. मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी इस मुद्दे को संसद में उठाया था. सांसद ने मांग की थी कि मेरठ के शहीद स्मारक पर अमर जवान ज्योति को निरंतर प्रज्जवलित करने की व्यवस्था की जाए. संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू का कहना है कि अमर जवान ज्योति जलने से शहीदों को न केवल सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी बल्कि ये स्थान भी वैश्विक हो जाएगा.

अमर जवान ज्योति
अमर जवान ज्योति

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने दिया टिकट तो खुल गई किस्मत, सब्जी बेचने वाली गरीब महिला बनी ब्लॉक प्रमुख


बता दें 10 मई 1857 को मेरठ से ही पहले स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति की चिंगारी उठी थी‚ जिसके बदौलत 1947 को देश आजाद हो सका. मेरठ में क्रांति के 100 साल बाद शहीद स्मारक की स्थापना 1957 में की गई थी. देश में इंडिया गेट के बाद मेरठ ऐसा दूसरा स्थान होगा जहां अमर जवान ज्योति जलेगी.

मेरठ: दिल्ली के इंडिया गेट की तरह अब मेरठ में भी अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) जलेगी. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है‚ बस अधिकारिक घोषणा होने का इंतजार है. शहीद स्मारक में जिस जगह अमर जवान ज्योति जलनी है उस जगह का ढांचा पूरी तरह से बनकर तैयार करा लिया गया है. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (gas authority of india) की तरफ से भी शहीद स्मारक में पाइपलाइन बिछा दी गई है. संभावना है कि 15 अगस्त (Independence Day) को अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) प्रज्वलित कर दी जाएगी.

इसकी जानकारी मेरठ के राजकीय संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू ने दी. उनका कहना है कि अमर जवान ज्योति के जलने से जनपद में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. दूर-दूर से लोग अमर जवान ज्योति को और क्रांति की धरा मेरठ को देखने और जानने के लिए आएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि अमर जवान ज्योति जलने के साथ मेरठ के राजकीय संग्रहालय को भी और बेहतर बनाया जाएगा. यहां करोड़ों के बजट से विकास कार्य किए जा रहे हैं. अमर जवान ज्योति जलने के बाद पर्यटकों के बढ़ने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाएगी‚ जिसके चलते संग्रहालय को हाईटेक किया जा रहा है.

शहीद स्मारक
शहीद स्मारक

दरअसल, मेरठ में अमर जवान ज्योति जलाने की मांग 1998 से होती आ रही है, लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते ये मांग अधर में लटकी थी. मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी इस मुद्दे को संसद में उठाया था. सांसद ने मांग की थी कि मेरठ के शहीद स्मारक पर अमर जवान ज्योति को निरंतर प्रज्जवलित करने की व्यवस्था की जाए. संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू का कहना है कि अमर जवान ज्योति जलने से शहीदों को न केवल सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी बल्कि ये स्थान भी वैश्विक हो जाएगा.

अमर जवान ज्योति
अमर जवान ज्योति

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने दिया टिकट तो खुल गई किस्मत, सब्जी बेचने वाली गरीब महिला बनी ब्लॉक प्रमुख


बता दें 10 मई 1857 को मेरठ से ही पहले स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति की चिंगारी उठी थी‚ जिसके बदौलत 1947 को देश आजाद हो सका. मेरठ में क्रांति के 100 साल बाद शहीद स्मारक की स्थापना 1957 में की गई थी. देश में इंडिया गेट के बाद मेरठ ऐसा दूसरा स्थान होगा जहां अमर जवान ज्योति जलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.