ETV Bharat / state

मेरठ: अधिशासी अभियंता ने लगाया इंस्पेक्टर पर बदसलूकी का आरोप, सीडीओ से की शिकायत

author img

By

Published : May 7, 2020, 4:55 PM IST

मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना अंतर्गत सामुदायिक रसोई का निरीक्षण करने जा रहे अधिशासी अभियंता को इंस्पेक्टर ने रोक लिया. मामले में ईई ने सीडीओ से इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मेरठ पुलिस.
अधिशासी अभियंता ने लगाया आरोप.

मेरठ: सामुदायिक रसोईं समिति के अध्यक्ष ने थाना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. समिति के अध्यक्ष ने सीडीओ से इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है ​कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह ड्यूटी नहीं कर सकेंगे.

इंस्पेक्टर ने ईई को रोका
मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने सामुदायिक रसोईं समिति का अध्यक्ष जल निगम यांत्रिक खंड के अधिशासी अभियंता अमित सहरावत को नियुक्त किया है. अमित सहरावत का कहना है कि वह सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद से स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर आ रहे थे.

तभी कंकरखेड़ा में शिवचौक पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर ने उन्हें रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया. अमित ने बताया कि वह रसोईं का निरीक्षण करने जा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया.

इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अधिशासी अभियंता अमित का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनकी बात नहीं मानी और साथ ही बदसलूकी भी की. मामले में अमित सहरावत ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पत्र को मेरठ कमिश्नर, डीएम और एसएसपी को भी भेजा गया है.

गाड़ी का वैलिड पास नहीं
अमित का कहना है कि इंस्पेक्टर के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह डयूटी नहीं कर सकेंगे. वहीं इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा ​बिजेंद्र राणा का कहना है कि अधिशासी अभियंता अमित दो गाड़ियों से अपने अधिकारियों संग आ रहे थे. एक गाड़ी का वैलिड पास था, लेकिन दूसरी का पास नहीं था. इसी वजह से अधिशासी अभियंता को रोका गया.

मेरठ: सामुदायिक रसोईं समिति के अध्यक्ष ने थाना कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. समिति के अध्यक्ष ने सीडीओ से इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है ​कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह ड्यूटी नहीं कर सकेंगे.

इंस्पेक्टर ने ईई को रोका
मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने सामुदायिक रसोईं समिति का अध्यक्ष जल निगम यांत्रिक खंड के अधिशासी अभियंता अमित सहरावत को नियुक्त किया है. अमित सहरावत का कहना है कि वह सुबह करीब 10 बजे गाजियाबाद से स्टॉफ के साथ ड्यूटी पर आ रहे थे.

तभी कंकरखेड़ा में शिवचौक पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर ने उन्हें रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया. अमित ने बताया कि वह रसोईं का निरीक्षण करने जा रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया.

इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अधिशासी अभियंता अमित का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनकी बात नहीं मानी और साथ ही बदसलूकी भी की. मामले में अमित सहरावत ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पत्र को मेरठ कमिश्नर, डीएम और एसएसपी को भी भेजा गया है.

गाड़ी का वैलिड पास नहीं
अमित का कहना है कि इंस्पेक्टर के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी, वह डयूटी नहीं कर सकेंगे. वहीं इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा ​बिजेंद्र राणा का कहना है कि अधिशासी अभियंता अमित दो गाड़ियों से अपने अधिकारियों संग आ रहे थे. एक गाड़ी का वैलिड पास था, लेकिन दूसरी का पास नहीं था. इसी वजह से अधिशासी अभियंता को रोका गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.