मेरठ: मेरठ की सिवालखास विधानसभा (Siwalkhas Assembly of Meerut) से AIMIM ने रफत खान को प्रत्याशी बनाया है. विधायक बनने का सपना संजोए ओवैसी के प्रत्याशी ने दावा किया कि वो किसी पीएचडी होल्डर से कम नहीं हैं. हालांकि नेताजी की शिक्षा केवल सातवीं तक ही है. अपनी पढ़ाई कम होने की वजह बताते हुए प्रत्याशी ने कहा कि जो कम पढ़ा-लिखा होता है, वो किसी पीएचडी होल्डर से कम नहीं होता, यानी नेताजी का कहना है कि वो किसी पीएचडी होल्डर से कहीं अधिक जानकार हैं.
दरअसल, मेरठ जिले की सिवालखास विधानसभा से AIMIM ने कक्षा सात तक पढ़े रफत खान को प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि पहले चरण के लिए मेरठ समेत अब 11 जिलों में नामंकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. जिसमें मेरठ समेत मंडल के सभी जिलों में पहले चरण में ही चुनाव होने हैं. मेरठ की सिवालखास विधानसभा से AIMIM ने मोहमद रफत खान को अपना प्रत्याशी बनाया है.
रफत ने अपनी पढ़ाई कम होने का ठीकरा क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के कम होने पर फोड़ा तो वहीं उनका दावा है कि जो कम पढ़ा-लिखा होता है, वो किसी भी पीएचडी होल्डर से कम नहीं होता. रफत का कहना है कि वो विधायक बनकर क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति को बेहतर करने पर जोर देंगे. आगे उन्होंने कहा कि यहां उनका मुकाबला सीधे भाजपा से है, क्योंकि दूसरा कोई टक्कर में ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वो अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करने की दिशा में काम करेंगे, ताकि क्षेत्र के युवा पढ़-लिखकर आगे बढ़ सके. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की स्थिति भी ठीक नहीं है. ऐसे में उनकी प्राथमिकता की सूची में शिक्षा के साथ ही सड़क भी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप