मेरठ: अधिवक्ता ओमकार तोमर खुदकुशी प्रकरण में भाजपा विधायक सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वकीलों में आक्रोश है. सोमवार को वकीलों ने कचहरी में बैठक की और 9 मार्च को डिप्टी सीएम के साथ ही राज्यपाल के घेराव करने का एलान किया है.
ये भी पढ़े: शादी समारोह में शामिल होने गये परिवार के घर से लाखों का सामान चोरी
अधिवक्ता करेंगे प्रदर्शन
मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने बताया कि कचहरी स्थित नानक चंद सभागार में केंद्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले वकीलों की बैठक हुई. इसमें वकीलों ने आंदोलन को लेकर रणनीति तय की. चार मार्च को पूरे वेस्ट यूपी में सभी कोर्ट की तालाबंदी की जाएगी. इसी के साथ मेरठ कचहरी में हड़ताल और रजिस्ट्री भी बंद रहेगी. 9 मार्च को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में डिप्टी सीएम और राज्यपाल से मिलने का समय मांगा जाएगा. यदि प्रशासन ने वकीलों को डिप्टी सीएम और राज्यपाल से मिलने से रोका तो वकील कचहरी से मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय तक जाएंगे और वहीं गेट पर धरना देंगे. इसी के साथ मेरठ में आने वाले भाजपा के हर जनप्रतिनिधि और मंत्री का विरोध किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 9 मार्च तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो डीएम और एसएसपी को जिले से हटाने की मांग की जाएगी.