मेरठ: जिले में लॉकडाउन के दौरान गरीबों के घरों तक खाना पहुंचाने वाले वॉलंटियर्स ने एक वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो से पता चला कि गांधी आश्रम के पास झुग्गी झोपड़ियों में खाना बर्बाद हो रहा है. ईटीवी भारत ने खाने की बर्बादी की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
इसे भी पढें- मेरठ: लॉकडाउन के दौरान सरकारी मदद का मजाक उड़ा रहे गरीब, वीडियो वायरल
यह मामला कुष्ठ थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कुष्ठ आश्रम का है. आश्रम में खाना बर्बाद करने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले पर जांच बैठा दी है. इस घटना से गरीबों की मदद करने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जिसके बाद एडीएम सिटी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.