मेरठः जिले में शुक्रवार को मेयर और पार्षदों की शपथ ग्रहण के दौरान राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को लेकर AIMIM के पार्षदों और बीजेपी के नेताओं के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने कमिश्नरी दफ्तर के ठीक सामने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं, वंदे मातरम्, भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ओवैसी का पुतला फूंका. हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए थे. इसके बाद AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पार्षदों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए पुतला दहन किया.
AIMIM के पार्षदों का व्यवहार अनुचित
हिंदूवादी संगठन से जुड़े नेता सचिन सिरोही ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में AIMIM पार्टी के पार्षदों के व्यवहार अनुचित था. उन्होंने कहा कि यह बेहद ही निंदनीय है कि वंदे मातरम के गाने के वक्त AIMIM के कई पार्षद न ही खड़े हुए और न ही वंदे मातरम गाया. इतना ही नहीं जब उन्हें टोका गया तो भी वो लोग नहीं माने.
पुलिस ने अब तक नहीं की कार्रवाई
हिंदूवादी संगठन से जुड़े नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने AIMIM के द्वारा दी गई तहरीर का तो संज्ञान लिया, लेकिन अब तक भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से इस बारे में दी गई तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज किया है. सचिन सिरोही का आरोप है कि राष्ट्रीय गीत न गाकर असदुद्दीन ओवैसी के जीतकर आए पार्षदों ने वहां माहौल खराब किया था. लिहाजा इस मामले में पुलिस को सख्त एक्शन लेना चाहिए.
शपथ ग्रहण में हुई थी मारपीट
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम् को लेकर हुए बवाल के बाद भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं की एआईएमआईएम के नेताओं व पार्षदों से तकरार हो गई थी. बात इतनी बिगड़ गई थी कि वहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं से ओबैसी की पार्टी से जीतकर पार्षद बने प्रत्याशियों ने मारपीट की थी.
AIMIM की तरफ से दी गई तहरीर पर हुआ था एक्शन
हालांकि इस मामले में पुलिस ने AIMIM के पार्षद की तहरीर पर भाजपा पार्षद राजीव गुप्ता और उत्तम सैनी को गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब हंगामा किया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों पार्षदों को छोड़ दिया था.
आपको बता दें कि राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी और सांसद राजेंद्र अग्रवाल के सामने राष्ट्रगीत वंदे मातरम् को ठीक से न नहीं गया गया था. एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी, पार्षद पति दिलशाद (वार्ड-75), ताहिर समेत सात पार्षद राष्ट्रीय गीत के दौरान अपनी कुर्सी पर ही बैठे रहे और उन्होंने वंदे मातरम भी नहीं गाया था.
डीएम ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश थी
भाजपा की नवनिर्वाचित पार्षद कविता राही ने इस बात को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद वहां दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर छींटाकशी करने लगे थे. इसी बीच बीजेपी राजीव काले, पवन गोयल, पूर्व पार्षद विपिन और उनके समर्थकों ने AIMIM के पार्षदों को लात-घूंसे से पीटना शुरू कर दिया था, तब डीएम हंगामा करने वालों को खुद समझाते रहे थे. गौरतलब है कि जब बीते दिन यह बवाल चल रहा था, उस वक्त मेरठ मंडल की मंडलायुक्त शैल्वा कुमारी जे. समेत जिले की तमाम अफसर वहां मौजूद थे. हंगामे के बाद तब कुल 85 पार्षदों को शपथ दिलाई थी.
पढ़ेंः मेरठ नगर निगम के शपथ ग्रहण में वंदे मातरम को लेकर AIMIM और BJP के पार्षद भिड़े