मेरठ : सावन आते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. गुरुवार को एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी उत्तर प्रदेश पुलिस गुरुवार को मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर पहुंचे. इन अधिकारियों ने कावड़ मेले को लेकर जायजा लिया.उन्होंने औघड़नाथ मंदिर में बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विद्युत विभाग ,पीडब्ल्यूडी सभी विभाग पी डब्ल्यू डी विभाग ,रोडवेज विभाग उसके साथ साथ एनएचएआई, सिंचाई विभाग और वन विभाग के अफसर मौजूद रहे.
कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने पहुचे एसीएस होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी (उत्तर प्रदेश) ने पूरे कांवड़ मार्ग का भी निरीक्षण किया और जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी किए. कांवड़ मार्ग परअव्यवस्था और गंदगी पर एसीएस अवनीश अवस्थी भड़क गए. एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने कहा कि कोविड के कारण 2 साल बाद कावड़ यात्रा हो रही है. इस बार की यात्रा में काफी श्रद्धालु उमड़ेंगे, इसलिए सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान रखना जरूरी है.
अवनीश अवस्थी ने यह भी कहा कि कावड़ मार्ग पर बिजली और स्वास्थ्य चिकित्सा की व्यवस्था रखी जाए. उन्होंने कहा कि इस बार कावड़ियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से भी पुष्प वर्षा होगी. उन्होंने भरोसा दिया कि महिला कावड़ियों के लिए भी विशेष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसीएस ने कावड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर भी हिदायत दी. उन्होंने कहा कि डीजे का साउंड सीमित किया जाए ताकि किसी को परेशानी ना हो. डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सुरक्षा को लेकर जो भी कमी होगी, उसे दूर किया जाएगा. डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ जोन का कोई ऐसा क्षेत्र या इलाका नहीं छोड़ा है जहां पुलिस की व्यवस्था न हो,उन्होंने बताया कि रूठ डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है.
पढ़ें : सावन मास आज से शुरू, पुष्प वर्षा करके कांवड़ियों का किया जाएगा स्वागत