ETV Bharat / state

मेरठ: भीषण गर्मी का दौर जारी, आंधी की बन रही संभावना - possibility of storm in meerut

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं की वजह से लोगों का बुरा हाल हुआ है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि 14 जून की रात में हल्की बूंदाबांदी की मामूली संभावना है. फिलहाल अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही बना रहेगा.

meerut news in hindi
weather news meerut
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:38 PM IST

मेरठ: जिले में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से अभी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी पारा कम नहीं होगा. जिले समेत वेस्ट यूपी में अगले 2 दिन में मौसम में कुछ मामूली बदलाव दिख सकता है, जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर तेज हवा और आंधी चल सकती है. 14 जून की रात में हल्की बूंदाबांदी की भी मामूली सी संभावना जताई गई है.

गर्मी से राहत मिलने की नहीं है कोई संभावना
भीषण गर्मी की वजह से लोगों को राहत नहीं मिल रहा है. कूलर- पंखे भी गरम हवा फेंक रहे हैं. गर्मी के कारण दिन में सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही कम दिख रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बावजूद लोग गर्मी की वजह से दिन में अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना कम ही है. 14 जून की रात और 15 जून की सुबह मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

हल्की बूंदाबांदी की मामूली संभावना
प्रधान मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि 14 जून की रात में हल्की बूंदाबांदी की मामूली संभावना दिख रही है. इस दौरान कुछ स्थानों पर आंधी भी आ सकती है, हालांकि अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. फिलहाल अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही बना रहेगा.

इस समय पूरे उत्तर भारत में गर्म हवाएं चल रही हैं. गर्म हवाओं के चलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण गर्मी का एहसास तेज हो रहा है. शुक्रवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. फिलहाल गर्मी से बचने के लिए लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है.
डॉ. एन सुभाष, प्रधान मौसम वैज्ञानिक

मेरठ: जिले में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से अभी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी पारा कम नहीं होगा. जिले समेत वेस्ट यूपी में अगले 2 दिन में मौसम में कुछ मामूली बदलाव दिख सकता है, जिसकी वजह से कुछ स्थानों पर तेज हवा और आंधी चल सकती है. 14 जून की रात में हल्की बूंदाबांदी की भी मामूली सी संभावना जताई गई है.

गर्मी से राहत मिलने की नहीं है कोई संभावना
भीषण गर्मी की वजह से लोगों को राहत नहीं मिल रहा है. कूलर- पंखे भी गरम हवा फेंक रहे हैं. गर्मी के कारण दिन में सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही कम दिख रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बावजूद लोग गर्मी की वजह से दिन में अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अभी गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना कम ही है. 14 जून की रात और 15 जून की सुबह मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

हल्की बूंदाबांदी की मामूली संभावना
प्रधान मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि 14 जून की रात में हल्की बूंदाबांदी की मामूली संभावना दिख रही है. इस दौरान कुछ स्थानों पर आंधी भी आ सकती है, हालांकि अभी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. फिलहाल अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास ही बना रहेगा.

इस समय पूरे उत्तर भारत में गर्म हवाएं चल रही हैं. गर्म हवाओं के चलने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण गर्मी का एहसास तेज हो रहा है. शुक्रवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. फिलहाल गर्मी से बचने के लिए लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है.
डॉ. एन सुभाष, प्रधान मौसम वैज्ञानिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.