ETV Bharat / state

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

मेरठ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर की सुरक्षा की मांग की है.

etv bharat
कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 3:54 PM IST

मेरठ: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरठ में आज जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कमिश्नर दफ्तर के समीप चौधरी चरण सिंह पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक आप कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां, झंडे और बैनर पकड़कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

इस मौके पर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बताया कि, सरकार जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है. आलम यह है कि कश्मीर अब रहने लायक नहीं रहा है. लोग पलायन कर रहे हैं. यदि सरकार दिल्ली में किसानों का धरना रोक सकती है तो कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को क्यों नहीं रोक सकती? आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर की सुरक्षा की मांग की है.

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बातें की जा रही थीं कि कोई भी व्यक्ति जम्मू कश्मीर में जाकर रह सकता है. जम्मू कश्मीर में ऐसा माहौल दे रहे हैं. आप नेताओं ने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में सरकार असफल सिद्ध हो रही है.

इसे भी पढ़े-धमतरी में बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे लोग ?

आप कार्यकर्ताओं व नेताओं ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर उचित कदम उठाने की मांग की. साथ ही हाल ही में हुईं घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्र की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कश्मीर में पलायन न हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरठ में आज जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कमिश्नर दफ्तर के समीप चौधरी चरण सिंह पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक आप कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां, झंडे और बैनर पकड़कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

इस मौके पर आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बताया कि, सरकार जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है. आलम यह है कि कश्मीर अब रहने लायक नहीं रहा है. लोग पलायन कर रहे हैं. यदि सरकार दिल्ली में किसानों का धरना रोक सकती है तो कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग को क्यों नहीं रोक सकती? आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर की सुरक्षा की मांग की है.

कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बातें की जा रही थीं कि कोई भी व्यक्ति जम्मू कश्मीर में जाकर रह सकता है. जम्मू कश्मीर में ऐसा माहौल दे रहे हैं. आप नेताओं ने कहा कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में सरकार असफल सिद्ध हो रही है.

इसे भी पढ़े-धमतरी में बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे लोग ?

आप कार्यकर्ताओं व नेताओं ने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर उचित कदम उठाने की मांग की. साथ ही हाल ही में हुईं घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए केंद्र की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. आप कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कश्मीर में पलायन न हो सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.