मेरठ: वेस्टर्न यूपी के मेरठ समेत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. चुनावी अखाड़े में उतरी आम आदमी पार्टी (आप) भी प्रदेश भर में जोर शोर से प्रचार कर रही है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह मेरठ पहुंचे. जहां उनसे ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते कहा कि गांव-गांव से बीजेपी उम्मीदवार दौड़ाए जा रहे हैं. इस बार बदलाव होगा. हम जीत का दावा नहीं करते, लेकिन हम ये कह सकते हैं कि सबसे अच्छे उम्मीदवार हमने प्रदेश में उतारे हैं. बीजेपी पर उद्योगपतियों की पार्टी का आरोप लगाते हुए संजय सिंह ने कहा कि मुगल देश से चले गए. इसके बावजूद बीजेपी के नेता मुगल मुगल चिल्ला रहे हैं.
आप प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. बाकी दल पैसे पर चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नफरत की बुनियाद पर बीजेपी यूपी में चुनाव लड़ना चाहती है. जबकि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है.
बजट को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि जो बजट आया है. उससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी आम आदमी की पार्टी नहीं है बल्कि ये पूंजीपतियों की पार्टी है. उद्योगपतियों की पार्टी है उन्हीं के ये पक्ष में खड़े हैं. संजय सिंह ने कहा कि बजट में न कर्मचारियों को टैक्स में राहत दी, न किसानों को, एमएसपी की गारंटी के हिसाब से प्रावधान ही किया. इस बजट से ये साफ हो गया कि बीेजेपी देश को बेचने वाली पार्टी है.
अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर आप नेता संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के मतदाताओं को भी मूर्ख न समझा जाए. उन्होंने कहा कि वो बेचारे भ्रष्टाचार से पीड़ित हैं. गुण्डागर्दी से पीड़ित हैं. बेरोजगारी से पीड़ित हैं. किसानों को मवाली कहा गया है वो सब पिछली बार चुनाव में बीजेपी के समर्थक थे, लेकिन इस बार बीजेपी के खिलाफ वोट देंगे. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते कहा कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी गांव-गांव से दौड़ाए जा रहे हैं. इस बार प्रदेश में बदलाव होगा.
सीटों के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि हमारा कोई वोट बैंक नहीं है. वोट बैंक वालों ने बैंक खाली कर दिया. जिन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री चाहिए. वो हमें वोट करें. जिसको अच्छी शिक्षा चाहिए वो हमें वोट करें. जिन्हें रोजगार चाहिए वो हमें वोट करें. साथ ही संजय सिंह ने कहा कि हम जीत का कोई दावा नहीं करते. ये तो जनता को तय करना है.
इसे भी पढे़ं- UP assembly elections 2022 : आप ने जारी की 150 प्रत्याशियों की पहली सूची