ETV Bharat / state

400 लोगों के धर्म परिवर्तन मामले में 8 नामजद आरोपी गिरफ्तार - धर्म परिवर्तन के मामले

मेरठ पुलिस ने रविवार को 400 लोगों के धर्म परिवर्तन (religious conversion in meerut) मामले में 8 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
धर्म परिवर्तन के आरोपी
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 4:09 PM IST

मेरठ: ब्रह्मपुरी क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 400 लोगों के धर्म परिवर्तन (religious conversion in meerut) मामले में मेरठ पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं, क्राइम ब्रांच दिल्ली निवासी एक आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस मामले को लेकर रविवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले में मेरी अधिकारियों से बात हो रही है. जो नामजद आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. यह मामला इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है.

मामले के बारे में जानकारी देते भाजपा नेता संगीत सोम

संगीत सोम ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह सपा की सरकार नहीं है, जो धर्म परिवर्तन कराने वालों को संरक्षण देती थी. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इसमें ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा से उत्तर प्रदेश में कोई धर्म परिवर्तन की कोशिश करेगा भी नहीं है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि यह यहीं का मामला नहीं है, यह इंटरनेशनल मामला है. यह बाहर तक जुड़ा हुआ मामला है.

रासुका लगाने की मांग
संगीत सोम ने कहा कि कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन हुआ है. पूर्व विधायक ने कहा कि इसमें चाहे कोई पादरी हो या कोई भी हो. कोई कितना भी भाग ले, लेकिन बचेगा नहीं है. इसमें रासुका लगनी चाहिए और रासुका लगेगी भी.

8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
संगीत सोम ने बताया कि मेरठ में तीन दिन पहले भाजपा नेता दीपक शर्मा मंगतपुरम कुछ लोगों को लेकर एसएसपी से मिले. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन में कुछ लोगों ने राशन, भाेजन और अन्य मदद करने के बाहने धर्म परिवर्तन कराया. इसमें दिल्ली का एक पादरी भी शामिल है.

पीड़ित लोगों ने पुलिस से कहा कि हमें पता नहीं था. दीपावली पर उन लोगों ने कहा कि तुम दीपावली नहीं मना सकते, अब तुम हिंदू नहीं हो, हमारे ईसा मसीह की प्रार्थना करो. इसके बाद ब्रहमपुरी थाने में छबीली उर्फ शिवा, बिनवा, अनिल, सरदार, निक्कू, बसंत, प्रेमा,तितली, रीवा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

यह भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- भारत की प्रशासनिक व्यवस्था की आदर्श जोड़ी हैं मोदी-योगी

मेरठ: ब्रह्मपुरी क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 400 लोगों के धर्म परिवर्तन (religious conversion in meerut) मामले में मेरठ पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं, क्राइम ब्रांच दिल्ली निवासी एक आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस मामले को लेकर रविवार को भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले में मेरी अधिकारियों से बात हो रही है. जो नामजद आरोपी हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. यह मामला इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है.

मामले के बारे में जानकारी देते भाजपा नेता संगीत सोम

संगीत सोम ने कहा कि धर्म परिवर्तन के मामले में बड़ी कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह सपा की सरकार नहीं है, जो धर्म परिवर्तन कराने वालों को संरक्षण देती थी. अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. इसमें ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा से उत्तर प्रदेश में कोई धर्म परिवर्तन की कोशिश करेगा भी नहीं है. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि यह यहीं का मामला नहीं है, यह इंटरनेशनल मामला है. यह बाहर तक जुड़ा हुआ मामला है.

रासुका लगाने की मांग
संगीत सोम ने कहा कि कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन हुआ है. पूर्व विधायक ने कहा कि इसमें चाहे कोई पादरी हो या कोई भी हो. कोई कितना भी भाग ले, लेकिन बचेगा नहीं है. इसमें रासुका लगनी चाहिए और रासुका लगेगी भी.

8 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
संगीत सोम ने बताया कि मेरठ में तीन दिन पहले भाजपा नेता दीपक शर्मा मंगतपुरम कुछ लोगों को लेकर एसएसपी से मिले. उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन में कुछ लोगों ने राशन, भाेजन और अन्य मदद करने के बाहने धर्म परिवर्तन कराया. इसमें दिल्ली का एक पादरी भी शामिल है.

पीड़ित लोगों ने पुलिस से कहा कि हमें पता नहीं था. दीपावली पर उन लोगों ने कहा कि तुम दीपावली नहीं मना सकते, अब तुम हिंदू नहीं हो, हमारे ईसा मसीह की प्रार्थना करो. इसके बाद ब्रहमपुरी थाने में छबीली उर्फ शिवा, बिनवा, अनिल, सरदार, निक्कू, बसंत, प्रेमा,तितली, रीवा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने 8 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

यह भी पढ़ें: पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- भारत की प्रशासनिक व्यवस्था की आदर्श जोड़ी हैं मोदी-योगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.