मेरठ: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को क्रांतिधरा से तीन दिवसीय जनसंख्या कानून पदयात्रा की शुरुआत की गई. इस यात्रा को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस यात्रा में मेरठ समेत नोएडा ,बागपत , सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली के लोग भी शामिल हुए हैं. वहीं मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या कानून पदयात्रा में टीचर, प्रोफेसर, किसान सबको आना चाहिए, क्योंकि ये भारत के विकास का मामला है.
पढ़ें: मेरठ में बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जनसंख्या को वोट बैंक और धर्म से न जोड़ें
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग हुई तेज
क्रांतिधरा मेरठ से शुक्रवार को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से तीन दिवसीय जनसंख्या कानून पदयात्रा का आयोजन शुरू हो गया है. इसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार, कई सांसद, विधायक और एमएलसी, संयुक्त व्यापार संघ नेताओं समेत नेता शामिल हुए.
- यात्रा जिले के जीरो माइल बेगमपुल से दोपहर 12 बजे शुरू हुई.
- इस यात्रा में 210 फीट का राष्ट्रीय ध्वज आकर्षण का केंद्र बना.
- ध्वज के पीछे करीब 500 लोगों ने चलने की शुरुआत की.
- यात्रा में शामिल लोगों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज ले रखा था.
- पदयात्रा के अंत में प्रदूषण और गंदगी का विरोध करते हुए रथ पर डस्टबिन रखे जाएंगे.
वहीं 12 तारीख को यात्रा मोदीनगर से गाजियाबाद पहुंचेगी. यहां से यात्रा आनंद विहार, लक्ष्मीनगर, आईटीओ, बारह खंभा रोड होते हुए 13 अक्तूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचेगी. जहां कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
स्लोगन लिखे रथ किए गए तैयार
गुरुवार रात झंडे, बैनर आदि तैयार कर रथों को सजाया गया. मुख्य रूप से गिरते भूजल स्तर, प्रदूषण की रोकथाम आदि मांगों के स्लोगन लिखे 21 रथ तैयार किए गए. उधर, एसएसडी इंटर कॉलेज में देहात क्षेत्र से पहुंचने वालों लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि यहां की व्यवस्था संयुक्त व्यापार संघ के जिम्मे है.
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनसंख्या किस ढंग से बढ़ रही है, ये ट्रेन, अस्पताल, सड़क हर जगह दिखता है. इसके साथ ही उन्होंने आमदमी सीमित होने की बात भी कही.