ETV Bharat / state

मेरठ में बैंक मैनेजर और डॉक्टर समेत 28 लोग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं गुरुवार को एक 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

meerut news
मेरठ में मिले 28 कोरोना संक्रमित.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 10:52 AM IST

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मरीज मिले, इनमें अधिवक्ता, बैंक मैनेजर, डॉक्टर और ज्वेलरी कारोबारी भी शामिल हैं. इस प्रकार से जिले में अब तक 1,664 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

कोविड संक्रमित वृद्धा की मौत
सीएमओ डॉक्टर राजकुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,359 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 28 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई. वहीं गुरुवार को एक 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हुई, जिले में अब तक 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

meerut news
मेरठ में मिले 28 कोरोना संक्रमित.

पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में यूनियन बैंक के रीजनल ऑफिस में कार्यरत एक मैनेजर भी शामिल है. 32 वर्षीय यह महिला मैनेजर शास्त्री नगर की रहने वाली है. इसके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उसके परिवार और ऑफिस में संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी.

वहीं मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज की एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. शहर की एक वरिष्ठ लेडी डाॅक्टर की सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आयी है. नए कोरोना पाॅजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी चेन तैयार की जा रही है.

51 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 51 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस समय जिले में 421 कोरोना एक्टिव केस हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है. अब तक 1,158 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार फील्ड में जाकर संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रही है.

मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 28 नए मरीज मिले, इनमें अधिवक्ता, बैंक मैनेजर, डॉक्टर और ज्वेलरी कारोबारी भी शामिल हैं. इस प्रकार से जिले में अब तक 1,664 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

कोविड संक्रमित वृद्धा की मौत
सीएमओ डॉक्टर राजकुमार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,359 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 28 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई. वहीं गुरुवार को एक 80 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की इलाज के दौरान मौत हुई, जिले में अब तक 79 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

meerut news
मेरठ में मिले 28 कोरोना संक्रमित.

पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में यूनियन बैंक के रीजनल ऑफिस में कार्यरत एक मैनेजर भी शामिल है. 32 वर्षीय यह महिला मैनेजर शास्त्री नगर की रहने वाली है. इसके कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उसके परिवार और ऑफिस में संपर्क में आने वाले लोगों के भी सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी.

वहीं मुलायम सिंह मेडिकल कॉलेज की एक महिला कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. शहर की एक वरिष्ठ लेडी डाॅक्टर की सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आयी है. नए कोरोना पाॅजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की भी चेन तैयार की जा रही है.

51 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 51 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस समय जिले में 421 कोरोना एक्टिव केस हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के ठीक होने की दर में इजाफा हो रहा है. अब तक 1,158 मरीजों को अस्पताल से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. स्वास्थ विभाग की टीम लगातार फील्ड में जाकर संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.