ETV Bharat / state

मेरठ: 28 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, संख्या पहुंची 1838 - मेरठ कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार रात 28 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई. वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,838 हो चुकी है.

28 नए कोरोना के मिले मरीज.
28 नए कोरोना के मिले मरीज.
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 1:13 PM IST

मेरठ: जिले में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों में एक डॉक्टर और पुलिसकर्मी के अलावा कारोबारी भी शामिल हैं. वहीं कोरोना के चलते एक मरीज की मौत भी हो गई. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1,838 तक पहुंच गई है.

यहां रहने वाले मरीज
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 1,741 लोगों के सैंपल टेस्ट किये गए, जिनमें से 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. नए मरीजों में सिविल लाइन क्षेत्र का एक मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल है. शीलकुंज और गौतम नगर के रहने वाले दो बिजनेसमैन सहित सोमदत्त सिटी निवासी एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.

एक प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. निर्वाचन कार्यालय का एक क्लर्क भी कोरोना पॉजिटिव आया है. क्लर्क के पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल जांच कराए जा रहे हैं.

61 मरीज किये गए डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमितों के मिलने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों में भी इजाफा हो रहा है. बीते दिनों अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 61 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक जिले में 1,403 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. वर्तमान समय में जिले में 349 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है.

एक मरीज की मौत
डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मवाना क्षेत्र अंतर्गत पिनाई निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मरीज को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिले में कोरोना से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है.

मेरठ: जिले में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 28 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों में एक डॉक्टर और पुलिसकर्मी के अलावा कारोबारी भी शामिल हैं. वहीं कोरोना के चलते एक मरीज की मौत भी हो गई. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1,838 तक पहुंच गई है.

यहां रहने वाले मरीज
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 1,741 लोगों के सैंपल टेस्ट किये गए, जिनमें से 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. नए मरीजों में सिविल लाइन क्षेत्र का एक मेडिकल स्टोर संचालक भी शामिल है. शीलकुंज और गौतम नगर के रहने वाले दो बिजनेसमैन सहित सोमदत्त सिटी निवासी एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.

एक प्राइवेट अस्पताल का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. निर्वाचन कार्यालय का एक क्लर्क भी कोरोना पॉजिटिव आया है. क्लर्क के पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आने वाले अन्य कर्मचारियों के भी सैंपल जांच कराए जा रहे हैं.

61 मरीज किये गए डिस्चार्ज
कोरोना संक्रमितों के मिलने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों में भी इजाफा हो रहा है. बीते दिनों अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 61 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक जिले में 1,403 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. वर्तमान समय में जिले में 349 कोरोना एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है.

एक मरीज की मौत
डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मवाना क्षेत्र अंतर्गत पिनाई निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मरीज को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिले में कोरोना से अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.