ETV Bharat / state

मेरठ: कोरोना के 25 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 142 - coronavirus latest news

उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला कोरोना का गढ़ बनता जा रहा है. रविवार को 25 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग खासा चिंतित है. अब तक जिले भर से 142 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.

मेरठ में एक साथ मिले 25 कोरोना संक्रमित मरीज.
मेरठ में एक साथ मिले 25 कोरोना संक्रमित मरीज.
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:07 AM IST

मेरठ: कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार की देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. एक साथ 25 नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इस तरह से मेरठ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है. हालांकि इनमें से इलाज के दौरान 56 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

सब्जी मंडी व्यापारी के संपर्क आए 12 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 238 सैंपल की रिपोर्ट देर रात लैब से स्वास्थ्य विभाग को मिली. इनमें से 25 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 25 में से 12 लोग सब्जी मंडी व्यापारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट दिन में ही मिल गई थी,​ जिसका सैंपल शनिवार रात को भेजा गया था. हालांकि इस मरीज की रात में ही मौत हो गई थी, उसकी मौत के बाद ही रिपोर्ट मिली, जो कोरोना पॉजिटिव थी.

महिला का पति और बच्चा भी पॉजिटिव
दो दिन पहले एक निजी अस्पताल में आरकेपुरम की रहने वाली जिस महिला की डिलीवरी होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, उसका नवजात बच्चा और पति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेरठ में नवजात कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह सबसे कम उम्र का कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. अब महिला के अलावा उसके पति और बच्चे को भी कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. जिस अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई, उसके तीन डॉक्टर और स्टाफ को क्वारंटाइन कर अस्पताल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

घायल युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
नौचंदी थाना क्षेत्र के दो पक्षों में हुए झगड़े में गोली लगने से जो युवक घायल हुआ था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. वहीं युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.

नवीन मंडी की चेन कर रही परेशान
दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में संक्रमण की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है. सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक रविवार को पूल चेकिंग के तहत 63 सैंपल नवीन मंडी से लिए गए थे, जिनमें से 12 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग को डर है कि सब्जी मंडी की यह चेन लंबी न हो जाए. इसके अलावा एक डेयरी संचालक भी कोरोना पॉजिटिव आया था, उसके संपर्क में आने वाले लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक कड़ी जोड़ने में लगी हुई है.

मेरठ में कोरोना पॉजिटिव की स्थिति
जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब तक 142 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 56 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिला अस्पताल में कार्यरत नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मीनाक्षीपुरम नया हॉट स्पॉट बना है. वहां रह रहे लोगों की जांच पड़ताल करायी जा रही है.

मेरठ: कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार की देर रात आई सैंपल रिपोर्ट में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. एक साथ 25 नए मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इस तरह से मेरठ में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है. हालांकि इनमें से इलाज के दौरान 56 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

सब्जी मंडी व्यापारी के संपर्क आए 12 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को 263 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, इनमें से 238 सैंपल की रिपोर्ट देर रात लैब से स्वास्थ्य विभाग को मिली. इनमें से 25 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 25 में से 12 लोग सब्जी मंडी व्यापारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट दिन में ही मिल गई थी,​ जिसका सैंपल शनिवार रात को भेजा गया था. हालांकि इस मरीज की रात में ही मौत हो गई थी, उसकी मौत के बाद ही रिपोर्ट मिली, जो कोरोना पॉजिटिव थी.

महिला का पति और बच्चा भी पॉजिटिव
दो दिन पहले एक निजी अस्पताल में आरकेपुरम की रहने वाली जिस महिला की डिलीवरी होने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, उसका नवजात बच्चा और पति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेरठ में नवजात कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह सबसे कम उम्र का कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है. अब महिला के अलावा उसके पति और बच्चे को भी कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया गया है. जिस अस्पताल में महिला की डिलीवरी हुई, उसके तीन डॉक्टर और स्टाफ को क्वारंटाइन कर अस्पताल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

घायल युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
नौचंदी थाना क्षेत्र के दो पक्षों में हुए झगड़े में गोली लगने से जो युवक घायल हुआ था, उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है. वहीं युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर और स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.

नवीन मंडी की चेन कर रही परेशान
दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में संक्रमण की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है. सीएमओ डॉ. राजकुमार के मुताबिक रविवार को पूल चेकिंग के तहत 63 सैंपल नवीन मंडी से लिए गए थे, जिनमें से 12 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. स्वास्थ्य विभाग को डर है कि सब्जी मंडी की यह चेन लंबी न हो जाए. इसके अलावा एक डेयरी संचालक भी कोरोना पॉजिटिव आया था, उसके संपर्क में आने वाले लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम एक-एक कड़ी जोड़ने में लगी हुई है.

मेरठ में कोरोना पॉजिटिव की स्थिति
जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार जिले में अब तक 142 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं, इनमें से 56 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिला अस्पताल में कार्यरत नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मीनाक्षीपुरम नया हॉट स्पॉट बना है. वहां रह रहे लोगों की जांच पड़ताल करायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.