मेरठ : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचना शुरू हो गए. मेरठ में करीब 18 लाख 88 हजार मतदाता हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे.
मतदान करने के लिए युवाओं के साथ-साथ बुजर्गों में काफी जोश नजर आ रहा है. मेरठ में आज दो उम्रदराज महिलाओं 95 साल की बसंती देवी और 97 साल की सांता देवी ने मतदान किया. उन्हें देखकर हर कोई कह उठा कि उम्र के इस पड़ाव में भी मतदान का जोश वाकई काबिले-तारीफ है.
चुनाव को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अति संवेदनशील केंद्रों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. इसके अलावा अति संवदेनशील मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जाने की तैयारी की गई है. माहौल खराब करने वालों से पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा.
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला बना है. यहां भाजपा से राजेंद्र अग्रवाल चुनाव मैदान में हैं जबकि गठबंधन से बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास के बेटे हरेंद्र अग्रवाल को चुनाव मैदान में उतारा है.