मऊ: मलेशिया में फंसे मऊ जिले के 7 श्रमिकों को अभी वतन वापस लाने की कोशिश चल ही रही थी कि फिर 6 श्रमिकों ने सपा प्रवक्ता राजीव से वतन वापस बुलाने की गुहार लगाई है. जिसके बाद राजीव राय ने विदेश मंत्रालय सहित संबंधित स्थानों पर पत्र लिखकर इन युवकों के बारे में अवगत कराया है. साथ ही मंत्रालय से अपील की है कि मलेशिया में फंसे इन भारतीय नागरिकों की वतन वापसी कराई जाए.
सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद के 6 युवकों ने सपा प्रवक्ता राजीव राय से वतन वापसी की गुहार लगाई है. इससे पहले भी जनपद के 7 युवकों ने वतन वापसी की गुहार लगाई थी. युवकों की समस्या को सुनने के बाद राजीव राय मंत्रालय से संपर्क कर उनकी सकुशल वतन वापस करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
राजीव राय ने कहा कि इन युवकों की पीड़ा सुनने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि मलेशिया सहित तमाम स्थानों पर अपना वतन छोड़कर जाने वालों के साथ एजेन्ट धोखाधड़ी कर रहे हैं. इन युवकों को बहला कर मोटी रकम वसूलने के बाद टूरिस्ट बीजा के माध्यम से ही विदेशों में भेज रहे हैं. जहां पर उनका पासपोर्ट जब्त कर उनका शोषण किया जाता है. इस प्रकार का मामला संज्ञान में आने से इंडियन एम्बेसी की लापरवाही जाहिर हुई है.
बता दें कि राज, अताउल्लाह, असहद अहमद सहित 6 युवकों ने सपा प्रवक्ता राजीव राय से वतन वापसी की गुहार लगाई है. इनके परिजन भी युवकों के वापस आने की राह देख रहे हैं. अब जिले के 13 लोग मलेशिया में रोजी-रोटी की समस्या को लेकर गए थे. लेकिन अब गलत लोगों को चंगुल में फंस कर रोजी-रोटी की समस्या से जूझ रहे हैं. फिलहाल राजीव राय को मंत्रालय ने भरोसा जताया है कि इन युवकों से संपर्क कर उनकों वतन वापस लाने की कार्रवाई की जा रही है.