ETV Bharat / state

लड़कियों से छेड़खानी कर वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र

मऊ में दो युवतियों से छेड़खानी के बाद वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 2:09 PM IST

मऊ: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में स्थानीय बाजार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दुकान पर काम करने वाली एक लड़की के साथ बगल के दुकान का मालिक जबरन अश्लील हरकत करते दिख रहा है. इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आईमार्ट कॉम्प्लेक्स का है. यहां बाजार में कई दर्जन दुकान हैं. इन्हें लोग किराए पर लेकर चलाते हैं. पुलिस के मुताबिक इसी कॉम्प्लेक्स की एक दुकान पर काम करने वाली दो बहनें सुबह पहुंचकर दुकान खुलने का इंतजार कर रही थी. तभी कॉम्प्लेक्स में जोया कलेक्शन दुकान का संचालक नदवा सराय निवासी शहाबुद्दीन ने उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत शुरू कर दी. इसका सीसीटीवी रिकॉर्ड हो गया. घटना को अंजाम देने के दबंग युवक ने दोनों युवतियों को डराया धमकाया. उसने वीडियो वायरल करने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी.

इस घटना से डरी-सहमी युवतियों ने उस दिन तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद दबंग ने एक बार फिर वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. युवतियों ने साथ नहीं दिया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपी युवक को खोजकर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें- छेड़खानी की शिकार 5 साल की बच्ची बोली, अंकल ने बिस्किट देकर की गंदी बात

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में दो लड़कियों के साथ छेड़खानी का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था. इसको पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मऊ: मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में स्थानीय बाजार का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दुकान पर काम करने वाली एक लड़की के साथ बगल के दुकान का मालिक जबरन अश्लील हरकत करते दिख रहा है. इसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आईमार्ट कॉम्प्लेक्स का है. यहां बाजार में कई दर्जन दुकान हैं. इन्हें लोग किराए पर लेकर चलाते हैं. पुलिस के मुताबिक इसी कॉम्प्लेक्स की एक दुकान पर काम करने वाली दो बहनें सुबह पहुंचकर दुकान खुलने का इंतजार कर रही थी. तभी कॉम्प्लेक्स में जोया कलेक्शन दुकान का संचालक नदवा सराय निवासी शहाबुद्दीन ने उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत शुरू कर दी. इसका सीसीटीवी रिकॉर्ड हो गया. घटना को अंजाम देने के दबंग युवक ने दोनों युवतियों को डराया धमकाया. उसने वीडियो वायरल करने और नौकरी से निकलवाने की धमकी दी.

इस घटना से डरी-सहमी युवतियों ने उस दिन तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद दबंग ने एक बार फिर वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. युवतियों ने साथ नहीं दिया तो उसने वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी के आधार पर आरोपी युवक को खोजकर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

यह भी पढ़ें- छेड़खानी की शिकार 5 साल की बच्ची बोली, अंकल ने बिस्किट देकर की गंदी बात

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में दो लड़कियों के साथ छेड़खानी का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था. इसको पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.