मऊ: कोपागंज थाना क्षेत्र के कोपा कोहना गांव में संदिग्ध अवस्था में हरियाणा से आए क्वारंटाइन किए गए युवक की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
कोपा कोहना गांव में पांच दिन पहले हरियाणा से आये 19 वर्षीय राजाराम, खरभान और दीपक को गांव के बाहर रामदरश के मकान में क्वारंटाइन किया गया था. परिजन बुधवार की सुबह खाना लेकर पहुंचे तो चारपाई पर राजाराम का शव पड़ा मिला. इसे देखकर परिजन सन्न रह गये. शव के गले में गमछा पड़ा था.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने की सूचना मिली, जिसके बाद उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.