मऊ: जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में पिछले 14 जनवरी को प्रेम संबंध को लेकर सोधन निषाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या करने वाली प्रेमिका और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.
अब मृतक की पत्नी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वह अपने बच्चों और ग्रामीण के साथ धरना प्रदर्शन कर रही है. साथ ही घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग उठी है.
इसे भी पढ़ें-मऊ: सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से चलने वाले पेरिस प्लाजा को किया गया सील
आमरण अनशन की चेतावनी
दरअसल मृतक सोधन निषाद का गांव में ही प्रेम संबंध चल रहा था, जिसके चलते उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस ने तफ्तीश करते हुए उसकी प्रेमिका और उसके भाई को जेल भेज दिया. लेकिन पीड़िता पत्नी मांग उठा रही है कि घटना को पांच लोगों ने अंजाम दिया था. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी नहीं हुई, तो वह आमरण अनशन करेगी.