ETV Bharat / state

मऊ: प्रधान और कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - villagers protest against pradhan and kotedar

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा के तहत उन्हें काम का भुगतान नहीं दिया जा रहा है और कोटेदार राशन नहीं दे रहा है.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 20, 2020, 4:47 PM IST

मऊ: जनपद के बरलाई गांव के ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हरिकेश यादव पर मनरेगा के काम का भुगतान न करने और कोटेदार अशोक यादव के खिलाफ राशन न देने का आरोप लगाया है. सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह और बीजेपी के घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जिले के बरलाई गांव में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण जब मनरेगा के तहत किए गए काम का भुगतान लेने प्रधान के पास पहुंचे, तो प्रधान ने गाली देकर ग्रामीणों को भगा दिया. यहीं नहीं ग्रामीण जब कोटेदार के पास राशन लेने के पहुंचे, तो कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया. इससे ग्रामीण नाराज है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन लेने गए लोगों के साथ कोटेदार ने मारपीट भी की, जिससे कई लोगों को चोटें भी आई हैं.

निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूला जाता है पैसा
वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर लखनऊ बलिया हाईवे जमकर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ जाम स्थल एसएच दक्षिण टोला पर पहुंचे. ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी. इसी बीच घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कोटेदार और ग्राम प्रधान आए दिन बदसलूकी करते है. इसके साथ ही अधिक मूल्यों पर राशन दिया जाता है.

हाईवे पर जाम की सूचना मिली थी. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन देने के समय कोटेदार ने मारपीट की है. इस मामले के जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-नरेश कुमार सिंह, सीईओ सिटी

मऊ: जनपद के बरलाई गांव के ग्रामीणों ने लखनऊ बलिया हाईवे को जाम कर प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हरिकेश यादव पर मनरेगा के काम का भुगतान न करने और कोटेदार अशोक यादव के खिलाफ राशन न देने का आरोप लगाया है. सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह और बीजेपी के घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जिले के बरलाई गांव में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीण जब मनरेगा के तहत किए गए काम का भुगतान लेने प्रधान के पास पहुंचे, तो प्रधान ने गाली देकर ग्रामीणों को भगा दिया. यहीं नहीं ग्रामीण जब कोटेदार के पास राशन लेने के पहुंचे, तो कोटेदार ने राशन देने से मना कर दिया. इससे ग्रामीण नाराज है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन लेने गए लोगों के साथ कोटेदार ने मारपीट भी की, जिससे कई लोगों को चोटें भी आई हैं.

निर्धारित मूल्य से ज्यादा वसूला जाता है पैसा
वहीं ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर लखनऊ बलिया हाईवे जमकर प्रदर्शन किया. सूचना पाकर सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ जाम स्थल एसएच दक्षिण टोला पर पहुंचे. ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी. इसी बीच घोसी विधानसभा के विधायक विजय राजभर मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कोटेदार और ग्राम प्रधान आए दिन बदसलूकी करते है. इसके साथ ही अधिक मूल्यों पर राशन दिया जाता है.

हाईवे पर जाम की सूचना मिली थी. ग्रामीणों का आरोप है कि राशन देने के समय कोटेदार ने मारपीट की है. इस मामले के जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-नरेश कुमार सिंह, सीईओ सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.